webhindijankari

Asia Cup 2023 से पहले भारतीय टीम को लगा झटका? यह 5 खिलाड़ी करेंगे संन्यास का ऐलान...

 
एशिया कप 2023, इशांत शर्मा, केदार जाधव, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, दिनेश कार्तिक, Asia Cup 2023, Ishant Sharma, Kedar Jadhav, Ravichandran Ashwin, Umesh Yadav, Dinesh Karthik

खबर ये भी है कि टीम इंडिया (Team India) के 5 सीनियर खिलाड़ी संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. आईए जानते हैं वे 5 खिलाड़ी कौन हैं.

Asia Cup 2023: जैसा की आप लोगों को मालूम है कि एशिया कप देखने के लिए फैंस काफी बेताब रहते हैं क्योंकि इसमें एशिया की टीम में शामिल होती है जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश जैसी टीमों के बीच मुकाबला देखा जाता है, वही इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला भी काफी दिलचस्प होता है. वहीं अब 2023 में भी एशिया कप खेला जाना है. और इसको लेकर ऑफिशल डेट भी जारी कर दी गई है.

एशिया कप 2023 की ऑफिशल डेट को मिल रही जानकारी के अनुसार, इसका आयोजन 31 अगस्त से शुरू हो जाएगा और 17 सितंबर तक एशिया कप का टूर्नामेंट खेला जाना है. यह आपको यह भी बता दें कि एशिया कप 2023 के चार मुकाबले पाकिस्तान की सरजमीं पर खेले जाएंगे और बाकी मुकाबले श्रीलंका की जमीन पर होने हैं.

ऐसे में जब से एशिया कप 2023 की ऑफिसर डेट सामने आई है तो सभी टीमों ने अपनी अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी है लेकिन इस बीच एक और खबर सामने आ रही है कि भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी संन्यास ले सकते हैं? जी हां, तो चलिए जानते हैं कौन है वह खिलाड़ी-

दिनेश कार्तिक

एशिया कप 2023 से पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी के सन्यास लेने की बात हो रही है उसमें दिनेश कार्तिक का नाम भी शामिल है और वह इसका ऐलान भी जल्द कर सकते हैं दिनेश कार्तिक ने अपना आखिरी वनडे साल 2019 में खेला था और जब की आखिरी टेस्ट मैच 2008 में खेला था और वहीं दूसरी ओर टी20 की बात करें तो 2022 वर्ल्ड कप के दौरान ही दिनेश कार्तिक ने अपना आखिरी मैच खेला था. उसके बाद से उनको भारतीय क्रिकेट टीम में जगह नहीं मिली है.

यही कारण हो सकता है कि दिनेश कार्तिक एशिया कप 2023 से पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास भी ले सकते हैं. वहीं उन्होंने अपने करियर में 26 टेस्ट मैचों में 1025 और उन 94 ओवरों में 752 रन बनाए हैं. वहीं उन्होंने 60 T20 मैच भी खेले हैं जिसमें उन्होंने 686 रन बनाए हैं.

उमेश यादव 

इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव का जिनका अभी हाल ही में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रदर्शन काफी खराब रहा था और लंबे समय से केवल टेस्ट क्रिकेट में खेलने वाले इस खिलाड़ी को सबसे खराब प्रदर्शन और मोहम्मद सिराज के उदय के बाद से ही टेस्ट टीम में भी मौका मिलना काफी कम हो गया वही 35 साल की आयु के उमेश यादव को फाइनल में हार के बाद शायद ही अब टेस्ट टीम में कभी मौका मिल पाए.

वेस्टइंडीज के दौरे के बाद तो एशिया कप और फिर वर्ल्ड कप केक मुझे भूलने वाले हैं और ऐसे में संभावना है तो उनके लिए खत्म होते ही दिख रहे हैं और उमेश यादव भी सन्यास लेने का फैसला कर सकते हैं.

केदार जाधव

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में तो एक समय केदार जाधव बेहतरीन ऑलराउंडर के रूप में उभर कर सामने आए थे अपने आक्रामक बल्लेबाजी के साथ-साथ वे टीम 2 विकेट दिलवाने में भी काफी सक्षम दिखाई दिए लेकिन उनके फोन में काफी गिरावट आ गई है और फिर वह भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर ही हो गए अब तो वह आईपीएल में भी नहीं दिखाई देते हैं.

ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के दरवाजे बंद हो जाने के बाद अब 38 साल के केदार जाधव आईपीएल में कमेंट्री करते हुए भी नजर आए थे और अब एशिया कप से पहले ही वह सन्यास का भी ऐलान कर सकते हैं.

इशांत शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा उन खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं जिन्होंने अपने शो टेस्ट मैच खेले हैं और कभी टेस्टी में नियमित सदस्य भी रह चुके हैं लेकिन अब उनको टेस्ट मैच खेलने का भी मौका नहीं मिलता है फाइनल के लिए भी उनको नहीं सिलेक्ट किया गया था तो इसलिए इससे निराश होकर अब ईशांत शर्मा भी एशिया कप से पहले क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं.

आर अश्विन

भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का नाम भी भारत के महान क्रिकेटरों में आता है उन्होंने भारतीय टीम को अपने दम पर काफी यादगार जीत दिलवाई खिलाड़ी ने तीनों ही फॉर्मेट में भारत के लिए काफी अच्छा किया है लेकिन समय के साथ-साथ वनडे और टी20 जीने का मौका ही नहीं मिलता है और यही वजह है कि अगर एशिया कप के लिए भी उनको टीम में नहीं चुना जाता है तो वह वनडे और टी20 लेने का ऐलान कर सकते हैं.