webhindijankari

S Sreesanth की गेंदबाजी से कांप उठे पाकिस्तानी खिलाड़ी, विदेश में मचाया गदर... 

US Master T10 League के 21वें मुकाबले में S Sreesanth ने 2 ओवर में लिए 3 विकेट।

 
US Masters T10 League, S Sreesanth

US Master T10 League के 21वें मुकाबले में S Sreesanth ने 2 ओवर में लिए 3 विकेट।

US Master T10 League इन दिनों अमेरिका में चल रही है जिसमें दुनिया भर के पूर्व खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया हुआ है. यही वजह है कि यह US Master T10 League काफी फेमस हो रही है और इसके मुकाबले ही काफी दिलचस्प देखे जा रहे हैं. अब ऐसे में 25 अगस्त को न्यूयॉर्क वॉरियर्स और मॉरीसविले यूनिटी के बीच एक बड़ा मैच खेला गया और इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी एस श्रीसंत ने कमाल की गेंदबाजी से तहलका ही मचा दिया है.

US Master T10 League के 21वें मुकाबले में S Sreesanth ने 2 ओवर में लिए 3 विकेट।

US Masters T10 League, S Sreesanth, यूएस मास्टर्स टी10 लीग, एस श्रीसंत

दरअसल, US Master T10 League का यह 21वां मुकाबला देखने को मिला है जिसमें भारत की टीम के पूर्व गेंदबाज एस श्रीसंत ने शानदार प्रदर्शन किया है उन्होंने अपनी पुरानी गेंदबाजी की याद दिलाती है और महज 2 ओवर में ही 25 रन देकर 3 विकेट अपने नाम कर लिए. कामरान अकमल, रिचर्ड लेवी और शाहिद अफरीदी एस श्रीसंत की गेंद पर नहीं देख पाए.

US Masters T10 League, S Sreesanth, यूएस मास्टर्स टी10 लीग, एस श्रीसंत

हालांकि इस दौरान श्रीसंत की अगर इकोनॉमी की बात की जाए तो वह 12.50 रही है. हालांकि इतने अच्छे प्रदर्शन से उनकी टीम मॉरीशस विलय यूनिटी वह मैच भी नहीं जीत पाई और इस मैच में 33 रनों से मॉरीशस मिले को हार का सामना करना पड़ा क्योंकि पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यू वॉरियर्स की टीम ने 136 रनों का विशाल स्कोर बना दिया था जवाब में मॉरीशस विलय 3 नुकसान पर 103 रन ही बना पाई थी.