जब खुलमखुल्ला करीना कपूर से करण जौहर ने पूछा बेहद पर्सनल सवाल, कहा : बच्चों के बाद कैसा करते हैं सैफ से-क्स......
Aug 1, 2023, 23:31 IST
करीना कपूर खान से करण जौहर ने पूछा बेहद निजी सवाल: करण जौहर के मोस्ट पॉपुलर शो कॉफी विद करण 7 में आमिर खान का अलग ही मस्तमौला साइड दिखा! मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर की फ्रेंडली वाइब्स देखकर फैंस उनके मुरीद हो गए हैं! आमिर को करण जौहर अपने शो के लिए बोरिंग समझते थे लेकिन इसके उल्ट आमिर ने अपना स्वैग दिखाकर लोगों को खूब एंटरटेन किया! आमिर खान और करीना कपूर खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के प्रमोशन में बिजी हैं! यह फिल्म 11 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी!अपने टॉक शो में करण, करीना और आमिर से कई पर्सनल सवाल पूछें करण जौहर ने करीना कपूर खान के साथ रैपिड-फायर राउंड खेला, जिसमें वो लगातार थोड़ा उबाऊ जवाब दे रही थीं! इसके बाद करण ने करीना से पूछा, ‘किन्हें रणबीर कपूर की पार्टी में इनवाइट नहीं किया जाएगा?’ जिस पर करीना ने कहा, ‘मुझे नहीं पता!’ इसके बाद उन्होंने तुरत बेबो से पूछा ‘शाहिद कपूर की पार्टी में कौन वो शख्स होगा जिसे इनवाइट नहीं किया जाएगा?’ इस पर करीना कपूर ने कहा, “मुझे, मुझे लगता है!” करीना का जवाब सुनकर करण जौहर हंस पड़े!