webhindijankari

जब जूही चावला बनने वाली थी सलमान खान की पत्नी, लेकिन इंसान की वजह से नहीं हो सकी शादी, टूटा था भाई जान का दिल...

 
जब जूही चावला बनने वाली थी सलमान खान की पत्नी, लेकिन इंसान की वजह से नहीं हो सकी शादी, टूटा था भाई जान का दिल...
Salman Khan Juhi Chawala: सलमान (Salman Khan) अपने दबंग अंदाज और बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उनका स्टाइल औरों से बिल्कुल अलग है। इसलिए फैंस के बीच उन्हें लेकर इतना क्रेज है। अभिनेता ने फिल्मों में प्रेम विवाह भी किया और उनका प्यार सफल भी रहा। लेकिन असल में उनका प्यार न तो सफल रहा और न ही शादीशुदा। जब अभिनेता की शादी की बात शुरू हो गई है, तो आपको बता दें कि अभिनेता का नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा है। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब वह जूही चावला (Juhi Chawala) के प्यार में पागल भी थे और उनसे शादी करना चाहते थे। इस बात का खुलासा खुद भाई जान ने किया है। जब Mithun Chakraborty ने चलते शो में हेमा मालिनी के साथ कर दिए हरकत, गुस्से में आकर एक्ट्रेस ने कर दिया यह बड़ा कांड, जाने क्या? बता दें, सलमान खान (Salman Khan) ने एक इंटरव्यू के दौरान माना था कि वह जूही को बहुत पसंद करने लगे थे और उनसे शादी भी करना चाहते थे। जिसके चलते वह एक रिश्ते को लेकर उनके घर भी गए, लेकिन एक्ट्रेस के पिता ने साफ तौर पर शादी से इनकार कर दिया और भाईजान का दिल टूट गया। सलमान आज तक सिंगल हैं। लेकिन जूही चावला ने साल 1995 में जय मेहता (Jay Mehta) से शादी की। वहीं, सलमान ने आज तक शादी नहीं की है। अभिनेता के इस रहस्य को बहुत कम लोग जानते हैं। लेकिन जब उनके फैंस को इस बात का पता चला तो वो हैरान रह गए. लेकिन इस सच्चाई का खुलासा खुद एक्टर ने किया था। बता दें, सलमान ने इस इंटरव्यू में कहा था कि मैं उनके घर गया था लेकिन शायद मुझे उनके पापा पसंद नहीं थे इसलिए उन्होंने इस रिश्ते के लिए मना कर दिया।