आज है सुनील शेट्टी का जन्मदिन आजतक आपको सुनील शेट्टी की कौंन-सी फ़िल्म सबसे अच्छी लगी लिंक खोलकर बताए।
Aug 11, 2023, 17:03 IST

अगर हम बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं की बात करें तो उस लिस्ट में इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी का नाम जरूर शामिल होगा। अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर उन्होंने हिंदी सिनेमा में खुद को स्थापित किया है. आज यानी 11 अगस्त को सुनील अपना जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर अपनी हिट फिल्मों और जबरदस्त एक्शन के लिए जाने जाते हैं. अपने करियर के दौरान सुनील ने भाई, मोहरा, हेरा फेरी, बॉर्डर जैसी बेहतरीन फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता। फिल्मों में अपने प्यार के लिए कुछ भी कर गुजरने वाले सुनील असल जिंदगी में भी बेहद फिल्मी हैं। आज उनके जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं ये दिलचस्प किस्सा... पाकिस्तान का ये सबसे अमीर आदमी जिसके सामने मुकेश अंबानी से लेकर गौतम अडानी भी भरे पानी जाने कितने खरब का है मालिक। फैन्स के बीच 'अन्ना' के नाम से मशहूर सुनील ने अपने करियर की शुरुआत 1992 में आई फिल्म 'बलवान' से की थी। इसके बाद एक्टर अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'वक्त हमारा है' में नजर आए। उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. उन्होंने फिल्मों में हर तरह के किरदार निभाए हैं, जिससे उन्हें फैंस के बीच काफी लोकप्रियता हासिल हुई है। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि उन्होंने होटल मैनेजमेंट में डिग्री हासिल की है. वहीं, एक्टर की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने माना शेट्टी से शादी की है। दोनों की प्रेम कहानी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है. दोनों ने शादी से पहले काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया, लेकिन सुनील का परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि माना से पहले भी इंडस्ट्री की एक ऐसी हसीना थीं, जिन पर एक्टर अपना दिल हार बैठे थे। जी हां, हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे की। एक समय में एक्ट्रेस सुनील को क्रश हुआ करता था. दोनों एक साथ स्क्रीन पर भी नजर आ चुके हैं. 
Sunil Shetty Film's
