आमिर खान के काले कारनामों की खुली पोल इस हीरोइन ने कहा आमिर खान शूटिंग सेट पर पूरा दिन Kiss...
Jul 25, 2023, 12:30 IST

महेश भट्ट के द्वारा निर्देशित फिल्म हम हैं राही प्यार के साल 1993 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म में आमिर खान और जूही चावला समेत सभी कलाकारों ने फैंस के दिलों को जीत लिया था वहीं दूसरी और फिल्म में जूही चावला के अलावा एक एक्ट्रेस की थी जिनका नाम नवनीत निशान है. नवनीत ने हाल ही में बताया है कि आमिर खान के साथ काम करने का एक्सपीरियंस किस प्रकार रहा है. 90 के दशक में सुपरस्टार बनने में लड़कियां उनकी फैन हुआ करती थी ऐसे में नवनीत निशान को आमिर खान के बेहद करीब जाने का मौका तक मिल गया था और इस बारे में उन्होंने खुद बताया है कि ऐसे किस्से के बारे में उन्होंने अपने दोस्तों को बेहद ही एक्साइटिंग वे में बताया था. आमिर खान जूही चावला और महेश भट्ट जैसे नामी सितारों के सामने वह काफी नर्वस फील कर रही थी. https://www.instagram.com/p/CocsOSCPT56/ उन्होंने कहा- मैं इतने बड़े स्टार्स के सामने बहुत असहज महसूस कर रही थी, मैं उनके सामने कुछ भी नहीं थी. साथ ही वे छोटे-छोटे बच्चे भी बहुत तेज और चतुर, प्रतिभाशाली थे। मुझे लगा कि मैं कहां आ गया हूं. मुझे अपनी किस्मत पर यकीन नहीं हो रहा था कि मैं इतनी बड़ी फिल्म का हिस्सा बनने जा रही हूं।' वह अनुभव अद्भुत था. अभिनेत्री नवनीत बताती हैं कि आमिर खान काफी शरारती हुआ करते थे. फिल्म में एक दृश्य था जिसे दुर्भाग्य से अंतिम संपादन में काट दिया गया था। फिल्म में सगाई के बाद आमिर और मेरा घर के अंदर एक सीन था जिसमें मुझे उनके गाल पर किस करना था। आमिर ने उस सीन के लिए कहा, यह निरंतरता में रहना चाहिए। तो उस दिन मैं दिन भर में 7 से 8 बार उसके गालों पर किस करता रहा. इसके बाद जब मैं घर वापस आई तो मैंने जोश में अपने दोस्तों को बताया कि मैं आज पूरे दिन आमिर खान से किस करती रही. मेरी तो लॉटरी लग गयी.