webhindijankari

100 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, तोड़ डाले कमाई के सारे रिकॉर्ड

 
100 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, तोड़ डाले कमाई के सारे रिकॉर्ड
शुक्रवार से रविवार का वीकेंड फिल्म इंडस्ट्री के लिए ऐतिहासिक रहा है. पिछले 100 सालों में पहली बार बॉक्स ऑफिस पर एक दिन में 390 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन हुआ है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई फिल्में- गदर 2, ओएमजी 2, रजनीकांत की जेलर और भोला शंकर रिलीज हो चुकी हैं। इसके अलावा करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी भी जमी हुई है. प्रोड्यूसर्स गिल्ड और इंडिया ने एक बयान जारी किया है. नीता अंबानी पीती है दुनिया का सबसे महंगा पानी, एक गिलास पानी की कीमत सुन उड़ जाएंगे होश…. प्रोड्यूसर्स गिल्ड के बयान के मुताबिक, 11 से 13 अगस्त का वीकेंड ऐतिहासिक रहा है. इस दौरान कुल 2.10 करोड़ रुपये से ज्यादा का फुटफॉल दर्ज किया गया है. इस वीकेंड ऑल इंडिया थिएटर्स ने 390 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है। वहीं, यह महामारी के बाद सबसे बड़ा वीकेंड भी साबित हुआ है। सुबह के शो की सभी टिकटें बिक चुकी हैं। आपको बता दें कि मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस है. ऐसे में फिल्मों की कमाई में जबरदस्त इजाफा हो सकता है. https://twitter.com/taran_adarsh/status/1690962210540154880 गदर 2 के लिए रविवार सबसे बड़ा दिन साबित हुआ है. फिल्म ने रविवार को 30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इससे पहले गदर 2 ने शुक्रवार को 40.10 करोड़ रुपये, शनिवार को 43.08 करोड़ रुपये और रविवार को 51.70 करोड़ रुपये कमाए थे. फिल्म का कुल कलेक्शन 134.88 करोड़ रुपये हो गया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, अगर फिल्म ओह माय गॉड 2 से क्लैश नहीं होती तो वीकेंड कलेक्शन 30 करोड़ रुपये ज्यादा होता। https://twitter.com/taran_adarsh/status/1690954590634778624