webhindijankari

तारक मेहता की असल पत्नी है बहुत खूबसूरत, दिखने में लगती है बिलकुल अप्सरा, देखे फोटोज...

तारक मेहता की पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए भी हमेशा उत्सुक नजर आते हैं ! आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए तारक मेहता का किरदार निभा रहे एक्टर शैलेश लोढ़ा की निजी जिंदगी के बारे में बताने जा रहे हैं ! हमेशा अपनी कविताओं और व्यंग्य हास्य कविताओं की वजह से सुर्खियों में रहते हैं ! लेकिन इस बार एक्टर अपने परिवार की वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं ! शैलेश लोढ़ा के जैसे ही उनकी पत्नी भी कम प्रतिभाशाली नहीं है ! तारक मेहता शो में जो उनकी पत्नी का किरदार निभा रही अंजली की जोड़ी को भी काफी लोगों ने पसंद किया था !

 
the real wife of Taarak Mehta

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में तारक मेहता का किरदार निभा रहे शैलेश लोढ़ा ने काफी अपना नाम बना लिया ! तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो काफी समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है ! इस शो की शुरुआत से लेकर कुछ समय पहले तक तारक मेहता का किरदार निभा रहे शैलेश लोढ़ा को अब इस शो में नहीं देखा जाता ! इनकी जगह एक नए तारक मेहता की एंट्री हो चुकी है ! इस शो में दिखाए जाने वाले मुख्य किरदार जेठालाल के खास दोस्त का किरदार तारक मेहता निभा रहे हैं !लोगों को जेठालाल और पुराने तारक मेहता का की जोड़ी भी खूब पसंद आती थी ! इन दोनों ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से दर्शकों का मनोरंजन किया है !

तारक मेहता की पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए भी हमेशा उत्सुक नजर आते हैं ! आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए तारक मेहता का किरदार निभा रहे एक्टर शैलेश लोढ़ा की निजी जिंदगी के बारे में बताने जा रहे हैं ! हमेशा अपनी कविताओं और व्यंग्य हास्य कविताओं की वजह से सुर्खियों में रहते हैं ! लेकिन इस बार एक्टर अपने परिवार की वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं ! शैलेश लोढ़ा के जैसे ही उनकी पत्नी भी कम प्रतिभाशाली नहीं है ! तारक मेहता शो में जो उनकी पत्नी का किरदार निभा रही अंजली की जोड़ी को भी काफी लोगों ने पसंद किया था !

the real wife of Taarak Mehta

उनकी रियल लाइफ पत्नी को देख हर कोई इस जोड़ी की तारीफ करता थक नहीं रहा ! हाल ही में तारक मेहता उल्टा चश्मा के शो में हर किरदार में फेरबदल हुआ है! पुराने तारक मेहता बदलकर नए तारक मेहता आ रहे हैं ! पुरानी अंजली भी बदल दी गई है ! बात करें शैलेश लोढ़ा की रियल लाइफ पत्नी की तो ! उनकी पत्नी का नाम पत्नी का नाम स्वाति लोढ़ा है ! स्वाति की खूबसूरती देख आप भी आश्चर्यचकित हो जाएंगे ! लेकिन इनका टीवी इंडस्ट्री की दुनिया से कोई भी लेना देना नहीं है !

इन्होंने मैनेजमेंट में पीएचडी की है ! इन्होने कई किताबें भी लिखी हैं वह एक शानदार लेखिका है ! समाज के कार्यों में अपना पूर्ण योगदान देती है ! इस खूबसूरत कपल की खूबसूरत की एक बेटी भी है ! जिसका नाम उन्होंने स्वरा रखा है ! बेटी भी अपने माता-पिता की तरह एक लेखिका है ! अपने माता-पिता के कदम पर चलते हुए थे बेटी काफी आगे बढ़ती ही जा रही है ! लेकिन उन्होंने हमेशा अपनी निजी जिंदगी को निजी रखना ही पसंद करती हैं ! स्वाति को लिखने का भी बहुत शौक है !

स्वाति हर कदम पर अपने पति का देती है साथ

जब वह अपनी पहली किताब लिख रहे थे ! तो उनकी पत्नी स्वाति ने अब काफी मदद की थी ! जानकारी के लिए बता दें कि स्लेश लोढ़ा की अब तक चार किताबें लिख चुके हैं ! सोशल मीडिया पर यह कपल काफी एक्टिव रहता है ! लेकिन अपने निजी जिंदगी से जुड़ी बातों को यह सब के साथ शेयर करना पसंद नहीं करता ! फिर भी वह एक साथ और सार्वजनिक रूप से दिखाई देते हैं ! यह मनोरंजन उद्योग के सबसे जमीनी और भावे सेलिब्रिटी परिवारों में से एक परिवार है !

the real wife of Taarak Mehta

बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में तारक मेहता का किरदार निभा रहे शैलेश लोढ़ा की फीस बिल्कुल दिलीप जोशी की तरह ही थी ! क्योंकि इनका भी जेठालाल से कम मुख्य किरदार नहीं था ! बात करें इनकी कमाई की तो बता दें कि यह हर एपिसोड के लिए डेढ़ लाख चार्ज करते हैं !

निजी जिंदगी में शैलेश लोढ़ा काफी आलीशान जिंदगी जी रहे हैं ! रिपोर्ट के अनुसार इनके पास ऑडी और mercedes-benz जैसी कारों सहित महंगी कारें भी हैं ! 2022 में इन्होंने टीवी सीरियल तारक मेहता उल्टा चश्मा शो को अलविदा कह दिया था ! अब यह कविता सम्मेलन में दिखाई देते हैं ! खबरों के अनुसार इस शो के प्रड्यूसर और शैलेश लोढ़ा के बीच में कुछ अनबन होने की वजह से इन्होंने शो को अलविदा कहना ही बेहतर समझा ! अब इनकी जगह सचिन सर ऑफ तारक मेहता का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं !