तारक मेहता का उल्टा चश्मा का बाघा कभी बैंक में नोकरी करके कमाते थे 4000 रु महीना आज है करोड़ो के मालिक जाने कितने करोड़ के मालिक है बाघा।

मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती है और मेहनत करने से इंसान कुछ भी कर सकता है वही इसका उदाहरण तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बाघा का किरदार निभाने वाले तमन्य वेकारिया का है. दरअसल अभिनेता किसी समय में बैंक में महज ₹4000 प्रति महीने की नौकरी करके ही गुजारा क्या करते थे लेकिन आज वह लाखों रुपए की कमाई करते हैं इसके पीछे कोई और नहीं बल्कि उनकी मेहनत है और आज हम आपको उनके इस पूरे सफर के बारे में बताने वाले हैं.
गुजराती थिएटर में 15 साल से काम
तारक मेहता में जेठालाल की दुकान पर काम करने वाला बाघा आज पसंदीदा किरदार भी बन चुका है वही उनका किरदार निभाने वाले अभिनेता का नाम तमन्य वेकारिया है. वह गुजरात से है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उनके पिता भी अरविंद वेकारिया एक अभिनेता हुआ करते हैं और वह भी गुजरात की फिल्मों में काम करते हैं. तमन्य ने गुजराती थिएटर में 15 साल तक काम किया है.
मुश्किलों से मिला बाघा का किरदार
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शुरू से ही काफी अच्छा सीरियल रहा है और ऐसे पॉपुलर शो मी किरदार मिल पाना काफी मुश्किल होता है यही कुछ अभिनेता के साथ भी हुआ है आज वह इस शो में बाघा का रोल कर रहे है. लेकिन इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की है उन्होंने इससे पहले शो मैं 4 और भूमिका निभाई है. इसमें उन्होंने इंस्पेक्टर, टैक्सी चालक, ऑटो चालक और टप्पू केस शिक्षक की भूमिका भी निभाई है.
बैंक में भी कर चुके काम
तमन्य की ज़िंदगी के बारे में बात करे तो वह एक बैंक में मार्केटिंग एग्जुकेटिव थे. जहाँ उनके मात्रा 4000 रुपय की सैलरी मिलती थी. लेकिन उनके पिता एक अभिनेता थे इसलिए वह भी अभिनेता बनने का शौक रखते थे यही वजह थी कि वह धीरे-धीरे से अभिनय की दुनिया में प्रवेश करने लगे और गुजरात क्रिकेटर ने अपने पिता के साथ काम करने लगे.