webhindijankari

सन्नी देओल की फ़िल्म ने एडवांस बुकिंग में तोड़े अबतक सारे रिकॉर्ड कुछ ही घण्टो में हो गई इतने रु की बारिश।

 
सन्नी देओल की फ़िल्म ने एडवांस बुकिंग में तोड़े अबतक सारे रिकॉर्ड कुछ ही घण्टो में हो गई इतने रु की बारिश।
Advanced Booking Gadar-2: जैसा की आप लोगों को मालूम है अभिनेता सनी देओल काफी समय के बाद कोई हिट फिल्म देने के लिए तैयार हो चुके हैं क्योंकि उनकी आने वाली फिल्म गदर का दूसरा भाग इस समय बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के लिए तैयार है वही खबर तो ऐसी सामने आ रही है कि एडवांस बुकिंग के मामले को देखते हुए तो यही लग रहा है कि सनी देओल की है फिल्म एक बड़ी हिट साबित होगी। हरि साड़ी पहनकर इस देशी भाभी ने घर की छत पर किया ऐसा डांस सपना चौधरी भी हो गई फैल। हालांकि गदर फिल्म का पहला भाग जब आया था तो उस फिल्म ने जिस तरीके का कलेक्शन किया था उसको देखकर तो यह लग रहा है कि यह फिल्म उससे भी ज्यादा और काफी अच्छा कलेक्शन करके वह सोफी से जाने वाली है लेकिन इस बीच खबर कुछ एडवांस बुकिंग को लेकर आ रही हैं जो कि आज हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं-

Advanced Booking Gadar-2

एडवांस बुकिंग की बात करें तो फिल्म के रिलीज होने से 16 दिन पहले ही इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी थी और खबरें तो ऐसी आ रही है कि सनी देओल की फिल्म काफी अच्छी ओपनिंग ले सकती है. वही 16 जुलाई से गदर2 के लिए टिकट बुकिंग शुरू भी हो चुकी थी लेकिन कुछ चुनिंदा स्थानों के लिए ही उस समय शुरुआत की गई थी लगभग पूरे देश में बुकिंग 30 जुलाई से शुरू हुई है यानी कि रिलीज करने से पहले 12 दिन पहले से ही बुकिंग शुरू हो चुकी है. यानी कि इससे तो यह जाहिर हो रहा है कि इस फिल्म को मेकर्स को बहुत ज्यादा कॉन्फिडेंस है ऐसा भी कहा जा रहा है कि देश में एडवांस बुकिंग संभव है 1 सप्ताह पहले ही शुरू हो लेकिन मेकर्स ठीक-ठाक समय दे इसलिए 26 जुलाई को ही फिल्म का जब ट्रेलर आ गया था उसके बज को ही भुनाने का मेकर्स से प्रयास किया है. हरियाणा की डांसर गौरी नागौरी ने लगाए ऐसे ठुमके कुछ मिनटों में ही वीडियो हो गया वायरल।

Advanced Booking Gadar-2 Report 

बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के मुताबिक, 30 जुलाई की शाम से टिकट की बुकिंग शुरू हो गई है. पहले कुछ 14 से 15 घंटों में सिर्फ 15 फीसदी टिकट ही बुक हुए थे. यानी जितने भी शोज एडवांस बुकिंग के लिए खोले गए थे, उनमें से 15 फीसदी टिकटें बिक गईं। टिकट बिक्री के आंकड़े अभी आने बाकी हैं. लेकिन सैकनिल्क की एक रिपोर्ट है, जिसके मुताबिक हम अनुमान लगा रहे हैं कि 30,000 से ऊपर टिकटें बिकी होंगी. ये आंकड़ा 50 हजार भी हो सकता है. बॉक्सऑफिस वर्ल्डवाइड के मुताबिक यह फिल्म भोपाल, नागपुर, लखनऊ और जबलपुर जैसे शहरों में धमाल मचाने वाली है. लेकिन शहरी इलाकों में फिल्म की एडवांस बुकिंग कमजोर है। इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है, 'गदर' को सिंगल स्क्रीन थिएटर के दर्शकों ने भी हिट कराया था। ऐसे में वह दर्शक 'गदर 2' को लेकर उत्साहित हैं। फिल्म पंजाब, यूपी, मध्य प्रदेश और राजस्थान में जरूर अच्छा बिजनेस करेगी. लेकिन फिल्म की असली सफलता गुजरात, महाराष्ट्र और दक्षिण भारत से तय होगी। फिल्म टियर टू और थ्री शहरों में अच्छी कमाई करेगी। लेकिन केवल टियर वन क्षेत्र ही फिल्म की वास्तविक सफलता तय करेंगे। [embed]https://youtu.be/gq_8E9QVWCE[/embed] कहा जा रहा है कि यह पहले दिन 16 से 18 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. यह आंकड़ा 20 करोड़ तक भी जा सकता है. पहले वीकेंड में फिल्म अच्छी कमाई करेगी ये तय माना जा रहा है. फिल्म का परीक्षण सोमवार को किया जाएगा। अगर फिल्म का वर्ड ऑफ माउथ अच्छा रहा तो यह 'गदर 2' के पक्ष में काम करेगी। अन्यथा फिल्म को नये दर्शक नहीं मिलेंगे। ये सब 11 अगस्त को पता चलेगा. फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिका में हैं. इसका निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है.