सीमा हैदर की आने वाली फिल्म कराची टू नोएडा का पहला पोस्टर हुआ लॉंच, पोस्टर ने लोगो को बनाया दीवाना।
पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर और उनके पति सचिन की प्रेम कहानी पर बन रही फिल्म 'कराची टू नोएडा' का थीम सॉन्ग रविवार (20 अगस्त) को रिलीज हो गया है। फिल्म कराची टू नोएडा का थीम सॉन्ग 'चल पड़े हैं हम' 500 से ज्यादा म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुका है और यह गाना Wynk, Apple Music, Gaana.com, Saavn, Spotify पर ट्रेंड कर रहा है. इस गाने को कुछ ही समय में लाखों लोग सुन चुके हैं. इस गाने को दिल्ली के संस्कार भारतीय ऑडिटोरियम में लॉन्च किया गया है.

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर और उनके पति सचिन की प्रेम कहानी पर बन रही फिल्म 'कराची टू नोएडा' का थीम सॉन्ग रविवार (20 अगस्त) को रिलीज हो गया है। फिल्म कराची टू नोएडा का थीम सॉन्ग 'चल पड़े हैं हम' 500 से ज्यादा म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुका है और यह गाना Wynk, Apple Music, Gaana.com, Saavn, Spotify पर ट्रेंड कर रहा है. इस गाने को कुछ ही समय में लाखों लोग सुन चुके हैं. इस गाने को दिल्ली के संस्कार भारतीय ऑडिटोरियम में लॉन्च किया गया है.
गाना रिलीज करने से पहले छत्रपति शिवाजी महाराज और भारत माता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया. वहीं, फिल्म के निर्माता अमित जानी ने शिवाजी महाराज की जय-जयकार की. इस दौरान निर्देशक जयंत सिन्हा, भरत सिंह, गायिका प्रीति सरोज, अभिनेत्री फरहीन फलक समेत पूरी टीम मौजूद रही.
वहीं, गाने की रिलीज के दौरान उत्साहित दर्शकों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए. सीमा हैदर पर बन रही फिल्म के लिए देशभर से सैकड़ों थिएटर कलाकारों ने ऑडिशन दिया. गुलाम हैदर ने सचिन मीना की भूमिका के लिए ऑडिशन दिया। और अब 27 अगस्त को फिल्म प्रोड्यूसर अमित जानी मुंबई जाएंगे. महाराष्ट्र नवनिर्माण (मनसे) की धमकियों के बावजूद अमित जानी सीमा हैदर पर फिल्म बनाने पर अड़े हुए हैं।
हाल ही में इस फिल्म के थीम सॉन्ग का पोस्टर लॉन्च किया गया था और अब जल्द ही इस फिल्म का टीजर भी रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म का हर किसी को इंतजार है चाहे ये एक प्रेम कहानी हो या इसके पीछे आईएसआई की साजिश हो. इस फिल्म में मॉडल फरहीन फलक सीमा हैदर का किरदार निभाएंगी। इससे पहले फरहीन सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है में पाकिस्तान की एंकर के तौर पर नजर आई थीं.