webhindijankari

सलमान खान बिना शादी किए बनना चाह रहे बाप, पर इस बड़ी वजह से आजतक बाप नहीं बन सके बाप,जाने पीछे की वजह...

 
Salman Khan wants to become a father without getting married

बॉलीवुड के स्टार सलमान खान इन दिनों काफी चर्चा में है और अभिनेता की फिल्म किसी का भाई किसी की जान भी इन दिनों काफी अच्छी चल रही है ऐसे में शुरुआत में तो इस फिल्म ने कुछ खास कलेक्शन ही नहीं किया था लेकिन ईद की छुट्टी पर सलमान खान को इसका काफी फायदा भी मिला है हालांकि अभी तक इस फिल्म की रफ्तार धीमी देखी गई है और इन सब से इधर सलमान खान आप की अदालत टीवी शो में पहुंचे थे जहां पर उनसे कुछ सवाल किए गए.

दरअसल सलमान खान रजत शर्मा के मशहूर शो आप की अदालत में भी पहुंचे हैं और इस दौरान रजत शर्मा ने उनसे कुछ सवाल किए लेकिन सलमान खान के मुंह से एक सवाल का जवाब सुनकर भी हर कोई हैरान रह गया दरअसल सलमान खान का कहना था कि करण जौहर बिना शादी के ही पिता बन चुके हैं तो इस पर सलमान खान ने भी कहा था कि जी हां मैं भी यही करने का तो प्रयास कर रहा था लेकिन कानून ही बदल गया.

सलमान खान कहते हैं कि मुझे बच्चे काफी ज्यादा अच्छे लगते हैं लेकिन बच्चे जब आते हैं तब मां भी आती है मां उनके लिए बेहद अच्छी है लेकिन हमारे घर में मां ही मां है मेरे पास पूरा जिला है पूरा गांव है लेकिन मेरे बच्चे की मां मेरी पत्नी होगी और इन सब के अलावा सलमान खान ने अन्य विषयों पर भी बातचीत की थी जो कि काफी दिलचस्प लगी.