Salman Khan का नाम सुनते ही डैनी का चढ़ जाता था पारा, नही करना चाहते थे किसी भी फ़िल्म में सलमान के साथ काम....

डैनी डेन्जोंगपा (Danny Denzongpa) बॉलीवुड के एक बहुत ही वरिष्ठ अभिनेता हैं। वह पिछले 50 सालों से दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे हैं। डैनी ने साल 1971 में फिल्म 'मेरे अपने' से (Danny Denzongpa 1st Film Mere Apne) जो बॉलीवुड सफर किया था वह अब तक जारी है। उनका अब तक का बॉलीवुड सफर काफी शानदार रहा है और वह हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'उंचाई' में अमिताभ बच्चन के साथ नजर आए थे। आज हम आपको डैनी और सलमान खान से जुड़ी एक सच्ची घटना बताने जा रहे हैं।
बता दें, जब सलमान खान (Salman Khan) इंडस्ट्री में आए थे, उस दौर में डैनी सैकड़ों फिल्में कर रहे थे, यानी उस दौर में वह सलमान से काफी सीनियर थे। सीनियर होने के नाते उन्होंने काफी अनुशासन का भी पालन किया। इस बीच सलमान और डैनी दोनों 1991 में आई फिल्म 'सनम बेवफा' (Salman and Danny were working together in the 1991 film 'Sanam Bewafa') में साथ काम कर रहे थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग के दौरान डैनी सेट पर समय से पहुंच गए थे और सलमान खान के आने का इंतजार कर रहे थे. सलमान के लेट होने की वजह से डैनी भी काफी देर तक उनका इंतजार करते रहे और जब सलमान सेट पर पहुंचे तो डैनी ने फिल्म के सेट पर ही सलमान को जमकर फटकार लगाई।
कहा जाता है कि उस वक्त डैनी ने सबके सामने सलमान को अनुशासन का पाठ भी पढ़ाया था. खबरों की माने तो सलमान के इस व्यवहार से डैनी काफी नाराज थे और उन्होंने 'सनम बेवफा' के बाद 23 साल तक सलमान के साथ काम नहीं किया। इस दौरान डैनी को जब भी फिल्मों के ऑफर मिलते और उन्हें पता चलता कि उसमें सलमान हैं तो वह उस ऑफर को ठुकरा देते थे। कहा जाता है कि डैनी अपने सिद्धांतों के बहुत पक्के थे, वे फिल्मों में अपनी शर्तों पर ही काम करते थे.
आखिरकार दोनों का पैचअप हो गया और फिर दोनों को साल 2014 में आई फिल्म 'जय हो' में साथ काम करते देखा गया, हालांकि इनमें से कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई। वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान इन दिनों अपनी दो बड़ी फिल्मों 'किसी का भाई किसी की जान' और 'टाइगर 3' में व्यस्त हैं।