webhindijankari

ओ माय गॉड 2 को गदर 2 से पंगा लेना पड़ा भारी, रह गई दूसरे दिन भी काफी पीछे, जाने क्या हाल है बॉक्स ऑफिस का

 
ओ माय गॉड 2 को गदर 2 से पंगा लेना पड़ा भारी, रह गई दूसरे दिन भी काफी पीछे, जाने क्या हाल है बॉक्स ऑफिस का
OMG 2 or Gadar 2 Box Office Collection: जैसा की आप लोगों को मालूम है कि इस समय सिनेमाघरों में गदर 2 और ओ माय गॉड 2 के बीच टक्कर हुई है. लेकिन इसमें सबसे इंटरेस्टिंग बात तो यह है कि यह फिल्म में दोनों ही सीक्वल के तौर पर आई है यानी कि दोनों का दूसरा भाग जनता के सामने दिखाया गया है. लेकिन गदर2 ने ओ माय गॉड 2 को पीछे छोड़ दिया. आलम तो ऐसा गया है कि गदर2 से टकराना ओ माय गॉड 2 के लिए भारी पड़ता हुआ नजर आ रहा है. जी हां, एडवांस बुकिंग के मामले में भी गदर2 ने बाजी मार ली थी और अब सिनेमाघर में भी कलेक्शन के मामले में गदर2 जमकर बरस रही है वही ओ माय गॉड 2 पीछे दिख रही हैं. अगर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसमें भी गदर2 का ही बोलबाला चल रहा है.

Gadar 2 Box Office Collection

  • सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा स्टारर इस फिल्म ने पहले दिन 40 करोड़ की शानदार ओपनिंग की थी.
  • वहीं दूसरे दिन इस फिल्म ने दूसरे दिन करीब 45 करोड़ की कमाई की है.
  • फिल्म ने दो दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 85 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
  • वहीं खबरें हैं कि पांच दिनों के वीकेंड में ये फिल्म करीब 175 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लेगी.

OMG 2 Box Office Collection

  • अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम स्टारर इस फिल्म ने पहले दिन करीब 10 करोड़ की कमाई की.
  • वहीं Sacnilk.com के मुताबिक दूसरे दिन का कलेक्शन 15 करोड़ के आसपास है। कुल मिलाकर फिल्म ने दो दिनों में 25 करोड़ की कमाई कर ली है.