सलमान खान की फ़िल्म बजरंगी भाईजान की मुन्नी अब दिखने लगी है ऐसी फोटो देखकर उड़ जाएंगे आपके होश।
Jul 27, 2023, 12:31 IST
कुछ कलाकार वक्त बदलने के साथ भी नहीं बदलते बजरंगी भाईजान की मुन्नी यानी हर्षाली मल्होत्रा को देखकर लोग यही कह रहे हैं. 'मुन्नी' आज भी उतनी ही मासूम दिखती है, लेकिन जैसे-जैसे वह बड़ी हो रही है असल में उसकी खूबसूरती बढ़ती ही जा रही है। इसे पढ़ने के बाद आप भी 'मुन्नी' यानी हर्षाली को देखने के लिए बेताब हो रहे होंगे, दरअसल इस बच्ची की दीवानगी कुछ ऐसी रही है. आइए सबसे पहले नजर डालते हैं हर्षाली के इस लेटेस्ट PHOTO पर।
अभिनेत्री रेवती द्वारा निर्देशित सलाम वेंकी, जिसमें काजोल मुख्य भूमिका में थीं, का प्रीमियर हाल ही में हुआ। इस मौके पर अन्य सितारों के साथ मुन्नी यानी हर्षाली भी पहुंचीं. हर्षाली ने ऑफ व्हाइट नी लेंथ ड्रेस में मीडिया को पोज भी दिए। बेहद विनम्र और मासूम हर्षाली ने इस मौके पर खूब सुर्खियां बटोरी और इस वीडियो के सामने आने के बाद हर तरफ सिर्फ उन्हीं की चर्चा हो रही है. [embed]https://www.instagram.com/reel/Cl38S3hjIZV/[/embed] हर्षाली के लेटेस्ट वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोग उन्हें अगली कैटरीना कैफ कह रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ये छोटी कटरीना है। तो वहीं एक और यूजर ने लिखा, आने वाले दिनों की कटरीना कैफ। बता दें कि हर्षाली बजरंगी भाईजान के अलावा फिल्म नास्तिक में अर्जुन रामपाल के साथ भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने टीवी सीरियल कुबूल है और लौट आओ तृषा में भी काम किया। हालांकि, बजरंगी भाईजान की रिलीज के बाद, हर्षाली एक स्टार बन गईं और फिल्म में उनके किरदार को लोग आज भी याद करते हैं। हर्षाली अभी महज 14 साल की हैं और उनका पूरा ध्यान पढ़ाई पर है।
