‘जवान’मूवी के बाद में अब बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने आ रही है ऋतिक रोशन की ‘कृष 4 ‘ मूवी ,तोड़ देगी सारे रिकॉर्ड ,इस दिन होगी रिलीज़ …

शाहरुख़ खान की ‘जवान‘ मूवी बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा रही है ,इसने अब तक के बॉलीवुड फिल्मों के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। लेकिन अब फैंस को इंतजार है ह्रितिक रोशन की आने वाली फिल्म ‘कृष4 ‘ का ,क्योकि कृष4 फिल्म का लोगों को बहुत सालों से इंतजार चल रहा है ,लेकिन अब इस फिल्म को लेकर एक नया अपडेट आया है ,और ये अपडेट उनके पिता राकेश रोशन ने खुद दिया है। अब ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचाने वाली है …
बता दें इसके फिल्म के डायरेक्टर और प्रोडूसर उनके पिता राकेश रोशन ने इस फिल्म की रिलीज़ को लेकर एक नया अपडेट दिया है जिसमे उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि वे ‘कृष 4’ को लेकर बिलकुल भी जल्दबाजी में नहीं हैं फ़िलहाल अभी फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है, उसके बाद में फिल्म के प्री-प्रोडक्शन लेवल पर काम किया जाएगा और इस फिल्म की शूटिंग 2024 के अंत में शुरू होगी यानी ‘कृष 4’ का इंतजार कर रहे लोगों को अभी 2 -3 साल और इंतजार करना होगा।
पिता राकेश रोशन ने बताया कि कृष फ्रेंचाइजी के अभी तक के सारे पार्ट्स को लोगों ने बहुत प्यार दिया इसलिए वो नहीं चाहते कि फिल्म की स्क्रिप्ट और कांसेप्ट में कोई जल्दबाजी की जाए क्योंकि ये काफी अलग फिल्म है जिसमे और भी समय लग सकता है क्योंकि अच्छी फिल्में बनाने के लिए बहुत कुछ देखना पड़ता है स्टोरी लाइनअप और कांसेप्ट |
अपनी बेहतरीन फिल्मों से पूरे भारत के लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्म फाइटर है जिसमे पहली बार उनके साथ दीपिका पादुकोण दिखेंगी यह एक बड़े बजट की फिल्म है जिसको ‘पठान’ और ‘ बैंग’ बैंग जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी डायरेक्ट कर चुके डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद(Siddharth Anand) डायरेक्ट कर रहे हैं | इस फिल्म में अनिल कपूर ,करन सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेराय जैसे कलाकार भी देखने को मिलेंगे, यह फिल्म 2024 में रिलीज़ होगी |