webhindijankari

पति Siddharth Malhotra के संग पार्टी में पहुंची Kiara Advani ने पहनी फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस, जानिये कितनी कीमत की है ये ड्रेस... 

कियारा आडवाणी ने इस दौरान न्यूड स्टिलेटोस और सटल मेकअप किया हुआ था और साथ में ब्लश्ड चीक्स, रेड लिप्स, विंग्ड आईज और खुले बाल किये हुए थे. लेकिन क्या आप जानते है कि रितेश सिंधवानी की पार्टी में कियारा के द्वारा पहनी गई ड्रेस का दाम क्या है?

 
Kiara Advani Dress

फिल्म निर्माता रितेश सिधवानी ने हाल ही में 18 अगस्त 2023 को अपना 50वां बर्थडे ​सेलिब्रेट किया है. इसके लिए उन्होंने मुंबई में एक पार्टी आयोजित की थी. ऐसे में इस पार्टी में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा हाथों में हाथ डाले हुए दिखाई दिए है. इस बीच अभिनेत्री की ड्रेस ने भी सबका ध्यान अपनी और आकर्षित किया है. 

आपको बता दें कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के फैन पेज और पैपराजी ने कुछ तस्वीरें और वीडियोस को शेयर किया था जिसमे पार्टी की झलक भी दिख रही है. सिद्धार्थ डिजिटल प्रिंटेड शर्ट के साथ कैज़ुअल ब्लैक पैंट में बेहद हैंडसम लग रहे थे। दूसरी ओर, कियारा फ्लोरल-प्रिंटेड मिडी ड्रेस में बहुत खूबसूरत लग रही थीं.

kiara advani dress rate
kiara advani dress

कियारा आडवाणी ने इस दौरान न्यूड स्टिलेटोस और सटल मेकअप किया हुआ था और साथ में ब्लश्ड चीक्स, रेड लिप्स, विंग्ड आईज और खुले बाल किये हुए थे. लेकिन क्या आप जानते है कि रितेश सिंधवानी की पार्टी में कियारा के द्वारा पहनी गई ड्रेस का दाम क्या है?

बता दे कि यह ड्रेस लग्जीरियस क्लोदिंग ब्रांड 'ज़िम्मरमैन' की है। यह ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है और इसकी कीमत 1,179 अमेरिकी डॉलर यानी 98,103 रुपए है।

kiara advani dress rate
kiara advani dress rate