webhindijankari

शाहरुख खान की फ़िल्म पठान की कमाई को लेकर काजोल ने किया बड़ा खुलासा बोली पठान फ़िल्म ने नही कमाए इतने रु सारे आंकड़े झूठे थे मचा हंगामा।

 
शाहरुख खान की फ़िल्म पठान की कमाई को लेकर काजोल ने किया बड़ा खुलासा बोली पठान फ़िल्म ने नही कमाए इतने रु सारे आंकड़े झूठे थे मचा हंगामा।
Kajol on Shah Rukh Khan Movie Pathan: साल 2023 की शुरुआत में शाहरुख खान ने ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' ( Shahrukh Khan film 'Pathan') रिलीज कर कई रिकॉर्ड बनाए। इसमें एक्शन से भरपूर सीन्स ( Memes) के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ( Box Office Collection) ने भी दुनियाभर में 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी, जिसकी चर्चा आज तक सोशल मीडिया पर फैंस के बीच होती है. वहीं लोग किंग खान की आने वाली फिल्म जवाब के रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन की भी चर्चा कर रहे हैं. लेकिन इस बीच बॉलीवुड एक्टर केआरके ने एक्ट्रेस काजोल का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ( Shahrukh Khan film 'Pathan') के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ( Pathan Movie Box Office Collection) के बारे में बात करती नजर आ रही हैं।

क्या झूठा था पठान का कलेक्शन?

KRK के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में काजोल ( Kajol) एक इंटरव्यू के दौरान पठान के बारे में बात करती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि मैं शाहरुख खान से क्या पूछूं, सब कुछ उनके सोशल मीडिया पर है। वहीं उनके मन में ये सवाल भी आता है कि असल में पठान ने कितनी कमाई की है? इसके बाद वह हंसने लगती हैं. [embed]https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1680266620676235264[/embed] इस वीडियो को शेयर करते हुए कमाल आर खान ने कैप्शन में लिखा, काजोल 'पठान' के बिजनेस का मजाक उड़ा रही हैं. यानी अजय घर पर उनसे बात कर रहे होंगे कि शाहरुख खान ने नकली कलेक्शन दिया है। ये है बॉलीवुड का असली चेहरा. इस ट्विटर पोस्ट को देखकर फैन्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. वहीं लोग किंग खान के समर्थन में खड़े हैं. गौरतलब है कि काजलो इन दिनों अपने ओटीटी डेब्यू द ट्रायल ( The Trail Web Series) को लेकर सुर्खियों में हैं। जहां वह वेबसीरीज के प्रमोशन में बिजी हैं तो वहीं सोशल मीडिया पर वह नो किसिंग पॉलिसी तोड़ने को लेकर सुर्खियों में हैं। बता दें कि शाहरुख खान की 'पठान' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। शाहरुख खान के साथ इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस एक्शन पैक फिल्म ने दुनियाभर में करीब 1000 करोड़ से अधिक की कमाई की। वहीं फैंस एक्टर की अपकमिंग फिल्म 'जवान' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।