अभी-अभी:-सुशांत सिंह राजपूत की तरह इस इंसान ने कहा दुनिया को अलविदा पूरे बॉलीवुड में पसरा मातम।
Aug 2, 2023, 15:35 IST

आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई: '1942 ए लव स्टोरी', 'हम दिल दे चुके सनम', 'स्वदेश', 'खाकी', 'लगान' और 'देवदास' जैसी फिल्मों के कला निर्देशक नितिन देसाई कर्जत के एनडी स्टूडियो में फांसी पर लटके पाए गए। इसके बाद आशंका जताई जा रही है कि उन्होंने आत्महत्या कर ली है. अपनी सास जया बच्चन की ये बाते सुनकर रो पड़ी थी ऐश्वर्या राय बच्चन जाने क्यों। आपको बता दें कि नितिन देसाई ने अपने करियर की शुरुआत चाणक्य और तमस जैसे धारावाहिकों से की थी और उन्हें पहली बार '1942 ए लव स्टोरी' में उनके काम के लिए नोटिस किया गया था। नितिन देसाई ने कला निर्देशन के लिए चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीते हैं।