HD क्वालिटी में लीक होने के बाद भी रजनीकांत की फ़िल्म Jailer ने तोड़े सारे रिकॉर्ड सलमान खान से लेकर शाहरुख को छोड़ा पीछे।
Aug 11, 2023, 12:58 IST

Jailer Box Office Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस (Box Office) इन दिनों काफी चर्चा में हैं क्योंकि जहां एक तरफ गदर2 (Gadar 2) और ओह माय गॉड 2 (OMG 2) रिलीज हुई है लेकिन उससे पहले ही रजनीकांत की जेलर (Rajnikanth Film 'Jailer') ने तो तहलका मचा दिया. जी हां साल 2023 में फिल्म पठान (Patham Movie) आई थी और आदि पुरुष (Aadipurush Movie) आई थी लेकिन उसके बाद उसकी अगर सबसे बड़ी Opening की बात करें तो रजनीकांत की फिल्म जेलर (Rajnikanth Film 'Jailer') तीसरी ऐसी फिल्म बन चुकी है जिसने दमदार ओपनिंग की है और वही तमिलनाडु में तो ओपनिंग के मामले में यह फिल्म नंबर वन पर आ चुकी है.