webhindijankari

बिग बॉस में घर में गन्दी हरकत करती हुई दिखी पूजा भट्ट ,लोगों ने कहा – कुछ तो शर्म करो ….

 
बिग बॉस में घर में गन्दी हरकत करती हुई दिखी पूजा भट्ट ,लोगों ने कहा – कुछ तो शर्म करो ….
बिग-बॉस रियलिटी शो हमेशा ही विवादों में रहा है ,और इस शो के में लड़ाई ,गाली गलौज होती रहती है। कहा तो ये भी जाता है कि यह शो स्क्रिप्टेड है ,जिस पर काफी विवाद भी होता रहा है। हाल ही में बिग बॉस ओटीटी चल रहा है ,जहाँ पर कई कंटेस्टेंट शामिल हैं ,इसी दौरान शो में पूजा भट्ट कुछ ऐसी हरकत करती हुई दिख रही हैं। जो कि बिग बॉस के रूल के खिलाफ है ,और इस हरकत के लिए सोशल मीडिया पर उनको खरी खोटी भी सुनाई जा रही है ,आइये जानते हैं कि आखिर पूजा भट्ट ने ऐसा क्या किया है ?

बिग बॉस घर में मोबाइल चलती हुई दिखीं पूजा भट्ट

दरअसल में हाल ही में सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें देखा जा रहा है कि पूजा भट्ट मोबाइल का यूज़ कर रही हैं,और वह छिपाकर मोबाइल चला रही हैं। यह वीडियो कितना सच है इसका तो पता अभी तक नहीं चला है ,लेकिन माना जा रहा है कि सच में वह मोबाइल ही चला रही हैं। https://twitter.com/BiggBoss_Tak/status/1684617103767384064

फिल्म मेकर बनी पूजा भट्ट

दरअसल में शो में 27 जुलाई(गुरुवार) को एक टास्क हुआ था ,इस टास्क के दौरान ही पूजा एक फिल्ममेकर बनी ,जिसके बाद में उनको बाकी प्रतियोगियों को कास्ट करने का कार्य दिया गया था ,और उन्होंने अपने हिसाब से विलेन ,एक्टर और एक्ट्रेस चुना था. इस टास्क की शुरुआत में पूजा सभी से उनका पर्सनल इंटरव्यू लेती हैं. जैसे ही मनीषा रानी पूजा से मिलने जाती हैं कि वह अपने कुर्सी पर बैठकर नीचे कुछ देख रही हैं ,ऐसा नजर आ रहा है और कुछ मोमेंट भी हो रहा है। ऐसा प्रतीत हो रहा है। यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब लोगों ने कहा कि पूजा बिग बॉस घर में मोबाइल इस्तेमाल कर रही हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कह रहे हैं कि शायद पूजा को टास्क की स्क्रिप्ट दी गयी हैं. जिसे वह नीचे देखकर पढ़ रही हैं ,इस बात में कितनी सच्चाई है इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है।