इधर ‘Jailer’ ने 3 दिन में बटोरे ₹220 करोड़, उधर बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन के लिए पहुँचे सुपरस्टार रजनीकांत
Aug 13, 2023, 18:20 IST

भारतीयों के दिलों पर राज करने वाले सुपरस्टार रजनीकांत की नई फिल्म जेलर गुरुवार (10 अगस्त 2023) को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। मिड वीक रिलीज होने के बावजूद फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए महज 4 दिनों में 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, जेलर की सुपर सक्सेस को अपने अंदाज में एन्जॉय करने के लिए रजनीकांत आध्यात्म की राह पर हैं। फिल्म की रिलीज से पहले 'थलाइवा' बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम की यात्रा पर गए हैं. शराब पीने वालों हो जाओ सावधान, हो सकती हैं 60 से ज्यादा बीमारियां, जाने कौन कौन सी है बीमारी… इससे पहले गुरुवार (10 अगस्त, 2023) को वह उत्तराखंड के ऋषिकेश पहुंचे और स्वामी दयानंद आश्रम में समय बिताया, जहां उन्होंने आश्रम के भक्तों से अपने जीवन के बारे में बातचीत की।