webhindijankari

माँ रवीना टंडन से भी ज्यादा खूबसूरत हैं उनकी बेटी राशा टंडन ,बोल्ड और हॉट पिक्चर सोशल मीडिया पर हुई वायरल ,देखिये …

Her daughter Rasha Tandon is more beautiful than mother Raveena Tandon, her bold and hot picture went viral on social media, see…
 
RAVEENA

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन बेहद खूबसूरत हैं. एक्ट्रेस तीन बेटियों और एक बेटे की मां हैं. एक्ट्रेस ने अपनी बड़ी दो बेटियों को गोद लिया है. एक्ट्रेस की तरह ही खूबसरत उनकी बेटियां भी हैं. उनकी छोटी बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) का तो जवाब नहीं है. अपने टीनेज में ही वे कई दिलों की धड़कन बन गई हैं. अपनी मां की तरह ही राशा ग्लैमरस और स्टाइलिश भी हैं.

RAVEENA

राशा थडानी (Rasha Thadani) पेट लवर भी हैं. उन्हें डॉग्स काफी पसंद हैं. वे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने पेट्स के साथ तस्वीरें पोस्ट करती हैं. उन्होंने दो डाग्स के साथ काफी क्लोज फोटो शेयर की हैं. एक में वे अपने डॉग के साथ मस्ती कर रही हैं तो वहीं उसके साथ बेड पर लेटी हुई हैं.

RAVEENA

राशा थडानी (Rasha Thadani) गाना गाने के साथ ही डांस भी करती हैं. उन्होंने अपने फैमिली फंक्शन में भी डांस किया था, जिसका वीडियो भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर साझा किया है. उनकी सभी स्किल्स को देखने के बाद रवीना (Raveena Tandon) के फैंस यही कहते हैं कि राशा भी मॉम की तरह एक्ट्रेस बनेंगी.

RASA

राशा थंडानी की फैन फॉलोइंग काफी लंबी है। उनकी हर तस्वीर शेयर होने के साथ ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगती है। बात राशि के लुक की करें तो वह बिल्कुल अपने मां रवीना टंडन जैसी दिखती है। रवीना टंडन ने साल 2004 में अनिल थंडानी से शादी की थी। अनिल थडानी और रवीना टंडन की बेटी राशा थंडानी का जन्म साल 2005 में 16 मार्च को हुआ था।