webhindijankari

गदर-2 ने भारत में कमा लिए 300 करोड़ से भी ज्यादा, विदेशो में तो हाल ही कुछ अलग है, देखे विदेशी आकंड़े...

जहां एक तरफ देश में इस फिल्म ने जमकर कलेक्शन किया है पैसा कमाया है लेकिन विदेशों में तो बस 2.168 मिलियन डॉलर की कमाई ही यह फिल्म कर पाई है. यानी कि अगर इसे भारतीय करेंसी में देखे तो 17.99 करोड़ रुपये होता है. यूएस-(1,213,190 डॉलर), यूके में 118 स्क्रीन पर 203,377, जर्मनी 49 स्क्रीन पर 39,546 यूरो, ऑस्ट्रेलिया 38 स्क्रीन पर 317,89038, न्यूजीलैंड 27 स्क्रीन पर 133,685 डॉलर , मलेशिया 1 स्क्रीन पर 14,523 मिलियन डॉलर।

 
gadar 2 collection

'ग़दर 2' इस समय देश में जमकर कमाई करती हुई नजर आ रही है. वही ऐसे में 1 हफ्ते के बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जबरदस्त कर रही है इस फिल्म में तारा सिंह और सकीना की जोड़ी एक बार फिर से हिट साबित हो गई है इस बीच फिल्म को विदेशों में भी रिलीज किया गया था लेकिन विदेशों में तो गदर2 पूरी तरीके से फ्लॉप हो गई है. 

विदेश में गदर 2 ने कितना कलैक्शन किया? 

ऐसे में अगर डोमेस्टिक कलेक्शन की बात करें तो केवल 7 दिनों में ही यह फिल्म 300 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है ऐसे में यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि हिंदी सिनेमा के इतिहास में यह फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट साबित होगी लेकिन फिल्म को जब विदेशी धरती पर रिलीज किया गया तो यह फिल्म पूरी तरीके से पिछड़ती हुई नजर आई. 

gadar 2

जहां एक तरफ देश में इस फिल्म ने जमकर कलेक्शन किया है पैसा कमाया है लेकिन विदेशों में तो बस 2.168 मिलियन डॉलर की कमाई ही यह फिल्म कर पाई है. यानी कि अगर इसे भारतीय करेंसी में देखे तो 17.99 करोड़ रुपये होता है. यूएस-(1,213,190 डॉलर), यूके में 118 स्क्रीन पर 203,377, जर्मनी 49 स्क्रीन पर 39,546 यूरो, ऑस्ट्रेलिया 38 स्क्रीन पर 317,89038, न्यूजीलैंड 27 स्क्रीन पर 133,685 डॉलर , मलेशिया 1 स्क्रीन पर 14,523 मिलियन डॉलर। 

इससे तो यह साफ हो जाता है कि फिल्म गदर 2 देश की सर जमी पर तो गदर मचा रही है लेकिन विदेश में बिल्कुल भी कदर नहीं मचा पाई.