webhindijankari

साउथ के मशहूर Comedian Brahmanandam के बेटे सिद्धार्थ की शादी में देश की बड़ी-बड़ी हस्तियों ने की शिरकत।

साउथ की हर फिल्म में जान फूंकने वाले तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर और कॉमेडियन ब्रह्मानंदम (Telugu Actor Comedian Brahmanandam) के घर खुशियों ने दस्तक दी है। उनके बेटे सिद्धार्थ शादी के बंधन में बंध गए हैं. सिद्धार्थ की शादी हैदराबाद की डॉक्टर ऐश्वर्या से हुई है। 

 
wedding of Siddharth son of famous South Comedian Brahmanandam

साउथ की हर फिल्म में जान फूंकने वाले तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर और कॉमेडियन ब्रह्मानंदम (Telugu Actor Comedian Brahmanandam) के घर खुशियों ने दस्तक दी है। उनके बेटे सिद्धार्थ शादी के बंधन में बंध गए हैं. सिद्धार्थ की शादी हैदराबाद की डॉक्टर ऐश्वर्या से हुई है। 

18 अगस्त को हुई इस हाई प्रोफाइल शादी में राजनीतिक से लेकर फिल्म जगत की मशहूर हस्तियों ने हिस्सा लिया था. इस शादी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. जहां राम चरण से लेकर पूर्व राष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी दूल्हा-दुल्हन के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं.

आपको बता दें कि यह शादी और रिसेप्शन 18 अगस्त को हैदराबाद के गाचीबोवली फाइनेंशियल डिस्ट्रिक्ट में अन्वय कन्वेंशन में आयोजित किया गया था। जिसमें ब्रह्मानंदम के परिवार और दोस्त भी शामिल हुए. इन तस्वीरों में ब्रह्मानंदम अपने परिवार के साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं और उनके बेटे सिद्धार्थ और बहू ऐश्वर्या की जोड़ी भी कमाल की लग रही है.

wedding of Siddharth son of famous South Comedian Brahmanandam
wedding of Siddharth son of famous South Comedian Brahmanandam

राम चरण और पवन कल्याण ने पोज दिया

तस्वीरों में हम देख सकते हैं कि 'आरआरआर' स्टार रामचरण और मेगास्टार पवन कल्याण, जिन्होंने ब्रह्मानंदम के साथ कई फिल्मों में काम किया है, परिवार के सदस्य के रूप में पोज दे रहे हैं। तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि ब्रह्मानंदम की खुशी में शामिल होना हर किसी के लिए खास पल है।

wedding of Siddharth son of famous South Comedian Brahmanandam
wedding of Siddharth son of famous South Comedian Brahmanandam

तेलंगाना के सीएम भी पहुंचे

इस शादी में देश के पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू समेत राजनीतिक गलियारे से भी कई लोग शामिल हुए. इसके साथ ही तेलंगाना के सीएम के.चंद्रशेखर राव भी यहां पहुंचे और राज्य के पशुपालन मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव भी शामिल हुए. बता दें कि सिद्धार्थ और ऐश्वर्या ने इसी साल मई में एक दूसरे से सगाई की थी.