अंजलि आंनद को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, डायरेक्टर्स के साथ हमबिस्तर होने के बाद मिला है बॉलीवुड में काम? आते थे ऐसे ऐसे भद्दे कमेंट।
Aug 10, 2023, 13:36 IST

Big disclosure Anjali Anand: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और खतरों के खिलाड़ी से इन दिनों अंजलि आनंद चर्चा में बनी हुई है. हालांकि, यदि इस फिल्म के बारे में बात करे तो रणवीर सिंह की बहन गायत्री के रूप में दिखाई दी है. यही कारण है कि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में गायत्री के रूप में लोग काफी पसंद कर रहे है. ब्रेकिंग न्यूज़:- हरियाणा में दिखा योगी मॉडल मेवात के दो आरोपियों का हुआ एनकाउंटर, लोग बोले देश के ग-द्दारो को.... अब हाल ही में उनका एक इंटरव्यू वायरल हुआ है. जिसमे अंजलि ने अपनी करियर पर खुलकर बातचीत की है. इस इंटरव्यू में उन्होंने यहाँ तक बताया है कि मोटी होने के वजह से उनको कैसे-कैसे भद्दे कमेंट सुनने को मिलते थे. अब इंटरव्यू में अंजलि आनंद ने बेहद बड़ा खुलासा किया है और कहा कि मोटे होने की वजह से उन्हें लोग केवल खाने-पीने वाले रोल में ही देखना पसंद करते थे. जोकि बिलकुल भी सही नहीं है.
Big disclosure Anjali Anand
आगे अंजलि आनंद कहती है कि"पुरानी फिल्मों में अक्सर मोटे लोगों को सिर्फ खाने का रोल ही दिया जाता था. एक मोटी लड़की है जो फ्रेंच फ्राइज या बर्गर खा रही होती है. उसके मुंह से खाना गिर रहा होता है. लेकिन अब समय में बदलाव आ गया हैं और लोगों को भी अब अपनी मानसिकता बदलाव करने की जरूरत है. दरअसल अब किसी मोटे व्यक्ति को हर समय केवल खाते हुए नहीं दिखाना चाहिए."अंजलि आनंद ने आगे बताया है कि
"लोगों ने मुझे सोशल मीडिया पर मैसेज आने भी शुरू हो गए थे और कहा था कि एक मोटी लड़की को लीड किरदार में दूसरा शो कौन देता है? मुझे पूरा यकीन है कि वह किसी के साथ सो रही होगी. मुझे उनकी बातें सुनकर सच में काफी हैरानी होने लगी कि आज के आधुनिक जमाने में भी लोग कितना गलत सोचते हैं. लोगों ये सोचना चाहिए कि क्या कोई लड़की केवल इसलिए आगे नहीं जा सकती क्योंकि वह मोटी है? अब समय आ गया हैं कि लोगों की ऐसी मानसिकता को बदलने की आवश्यकता हैं."