webhindijankari

Sunny Deol के लिए आई बुरी खबर, सन्नी देओल की प्रॉपर्टी होगी नीलाम, Bank ने घोषित किया फ्रॉड?

Bank Notice of Sunny Deol Pending Loan: सनी देओल को बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से एक नोटिस जारी कर दिया गया है
 
sunny deol loan pending bank notice

Gadar 2 इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं और लोग सनी देओल को काफी पसंद कर रहे हैं लेकिन इस समय सनी देओल को लेकर ही एक बड़ी खबर भी सामने आ रही हैं जिसके चलते उनके फैंस काफी निराश लग रहे हैं. दरअसल जानकारी के अनुसार लोकसभा से सांसद और अभिनेता सनी देओल को बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से एक नोटिस जारी कर दिया गया है. 

जी हां ऐसा बताया जा रहा है कि अभिनेता पर करीब 56 करोड़ की बकाया राशि को लेकर यह नोटिस जारी किया गया और खबर तो यह है कि इस लोन में गारंटर के तौर पर उनके पिता धर्मेंद्र का नाम भी लिखा है। वही आप बैंक की ओर से सनी देओल को ₹560000000 और ब्याज की रिकवरी का नोटिस भी जारी किया गया. 


लटक रही है नीलामी की तलवार 

जानकारी की मानें तो यदि सनी देओल ने बैंक का यह कर्ज नहीं चुका या तो उनकी एक बड़ी प्रॉपर्टी की नीलामी भी हो सकती है. वहीं बैंक की तरफ से यहां तक बताया गया है कि अभिनेता पर बैंक का एक बड़ा कर्ज था जिसकी रिकवरी के लिए बैंक के द्वारा अभिनेता की मुंबई में स्थित प्रॉपर्टी को नीलाम करने का विज्ञापन भी निकाल दिया। इतना ही नहीं बल्कि ऐसा भी कहा जा रहा है कि अभिनेता ने बैंक से एक बड़ा लोन लिया है.