Sunny Deol के लिए आई बुरी खबर, सन्नी देओल की प्रॉपर्टी होगी नीलाम, Bank ने घोषित किया फ्रॉड?

Gadar 2 इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं और लोग सनी देओल को काफी पसंद कर रहे हैं लेकिन इस समय सनी देओल को लेकर ही एक बड़ी खबर भी सामने आ रही हैं जिसके चलते उनके फैंस काफी निराश लग रहे हैं. दरअसल जानकारी के अनुसार लोकसभा से सांसद और अभिनेता सनी देओल को बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से एक नोटिस जारी कर दिया गया है.
जी हां ऐसा बताया जा रहा है कि अभिनेता पर करीब 56 करोड़ की बकाया राशि को लेकर यह नोटिस जारी किया गया और खबर तो यह है कि इस लोन में गारंटर के तौर पर उनके पिता धर्मेंद्र का नाम भी लिखा है। वही आप बैंक की ओर से सनी देओल को ₹560000000 और ब्याज की रिकवरी का नोटिस भी जारी किया गया.
सनी देओल को बैंक की तरफ से नोटिस जारी किया गया है। सनी ने 56 करोड़ रुपए लोन लिया था। सनी यह लोन चुका नहीं पाए, जिसके बाद उन्हें बैंक की तरफ से नोटिस मिला है। #SunnyDeol #Bank #Bollywood
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) August 20, 2023
पढ़ें पूरी खबर- https://t.co/RpBBjwqw9G pic.twitter.com/5oKRa5zcam
लटक रही है नीलामी की तलवार
जानकारी की मानें तो यदि सनी देओल ने बैंक का यह कर्ज नहीं चुका या तो उनकी एक बड़ी प्रॉपर्टी की नीलामी भी हो सकती है. वहीं बैंक की तरफ से यहां तक बताया गया है कि अभिनेता पर बैंक का एक बड़ा कर्ज था जिसकी रिकवरी के लिए बैंक के द्वारा अभिनेता की मुंबई में स्थित प्रॉपर्टी को नीलाम करने का विज्ञापन भी निकाल दिया। इतना ही नहीं बल्कि ऐसा भी कहा जा रहा है कि अभिनेता ने बैंक से एक बड़ा लोन लिया है.