webhindijankari

रामायण के 'श्री राम' अरुण गोविल की बेटी हैं बेहद ग्लैमरस, जीती हैं ऐसी लाइफ...

 
रामायण के 'श्री राम' अरुण गोविल की बेटी हैं बेहद ग्लैमरस, जीती हैं ऐसी लाइफ...
Arun Govil's daughter Sonika Govil: अरुण गोविल रामायण में राम का किरदार निभाकर काफी मशहूर हुए थे। आइए यहां जानते हैं कि अरुण गोविल की बेटी कौन है और क्या करती है? टीवी के राम की रियल लाइफ फैमिली में पत्नी समेत दो बच्चे हैं, एक बेटा अमल गोविल और एक बेटी सोनिका गोविल। सरकारी नौकरी तलाश करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, 30 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती; इतनी मिलेगी सैलरी Arun Govil's daughter Sonika Govil: टीवी के राम यानी अरुण गोविल की रियल लाइफ बेटी काफी ग्लैमरस हैं। उन्हें पार्टी करना बहुत पसंद है और वह बहुत स्टाइलिश भी हैं। सोनिका ने वेस्टमिंस्टर यूनिवर्सिटी से मार्केटिंग कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। और वह कई कंपनियों में काम कर चुकी हैं. सोनिका वर्तमान में वाशिंगटन में हाईटेक एडवाइजर्स कंपनी में सीनियर क्लाइंट रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। रामायण के 'श्री राम' अरुण गोविल की बेटी हैं बेहद ग्लैमरस, जीती हैं ऐसी लाइफ... अरुण गोविल के दोनों बच्चे लाइमलाइट से दूर रहते हैं और साधारण जिंदगी जीना पसंद करते हैं। अरुण गोविल की बेटी सोनिका गोविल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, हालांकि उनके अकाउंट प्राइवेट हैं।