भरी महफिल में अमिताभ बच्चन ने जड़ा था रेखा को थप्पड़, जाने क्यों...
Aug 12, 2023, 22:52 IST

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री (Bollywood Film Industry) के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अभिनेत्री रेखा की प्रेम कहानी के चर्चे तो आज पूरी दुनिया भर में काफी मशहूर है! हमेशा ही यह सितारे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सोशल मीडिया को सुर्खियों में बनते चले आए हैं! वही हाल ही में इन दोनों के बीच का एक पुराना किस्सा इइन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों बटोर रहा है, जिसमें यह बातें हो रही है कि अमिताभ बच्चन ने रेखा को किस कारण सरेआम तमाचा जड़ दिया था! जल्द लॉन्च करने वाली है टाटा मोटर्स अपनी 2 सिलेंडर वाली CNG कार, रोड पर करेगी आप अकेली राज.. रेखा और अमिताभ बच्चन की जोड़ी तो सभी लोगों को बहुत पसंद थी, और बॉलीवुड की गलियां ऑडियो में तो इन दोनों के अफेयर के चर्चे तो खूब हुआ करते थे! इन दोनों को जब भी फिर पर्दे पर एक साथ देखा जाता था तो लोगों का यही कहना था कि यह दोनों आगे जाकर शादी के अटूट बंधन में बंध जाएंगे! लेकिन अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन (Jaya Bachchan) के साथ शादी रचा कर अपना घर बसा लिया था जिसके चलते हैं अब अपनी जिंदगी हंसी खुशी व्यतीत कर रहे हैं! अब अगर बात की जाए अमिताभ बच्चन ने रेखा के थप्पड़ क्यों मारा था, तो यह बात उस वक्त की है जब अमिताभ बच्चन की फिल्म लावारिस (Film Laawaris) की शूटिंग चल रही थी, इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन एक ईरानी डांसर के प्यार में पड़ गए थे, और उस वक्त अमिताभ बच्चन की जया बच्चन (Amitabh Bachchan Jaya Bachchan) के साथ शादी हो गई थी और रेखा और अमिताभ बच्चन के पेड़ की चर्चा भी उस समय खूब हुआ करते थे! लेकिन जब अमिताभ बच्चन की मुलाकात हुई तो उनके भी काफी ज्यादा होने लगे थे! और जब यह बात रेखा को पता चली तो रेखा फटाक से अमिताभ बच्चन से स्पष्टीकरण मांगने पहुंचे गई इस दौरान दोनों के बीच काफी बहस हुई और स्तिथि इतनी बिगड़ गई कि अमिताभ ने गुस्से में रेखा को कई थप्पड़ (Amitabh Bachchan Slap Rekha) जड़ डाले.! इस घटना के बाद तो रेखा फिल्म की शूटिंग बीच में ही रोककर जाने लगी थी!