अपने जन्मदिन पर महाकाल की शरण मे पहुँचे अक्षय कुमार।

बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज 3 मशहूर हस्तियों ने शिरकत की. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपने जन्मदिन पर मंदिर पहुंचे. उनके साथ बेटे आरव, बहन अलका हीरानंदानी और भांजी सिमर ने भी महाकाल के दर्शन किए। शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात 2 बजे अक्षय के परिवार ने नंदी हॉल में ध्यान लगाया। उन्होंने भस्म आरती में भी हिस्सा लिया.
अभिनेता ने अपनी आगामी फिल्म 'मिशन रानीगंज' की सफलता के लिए भी प्रार्थना की। क्रिकेटर शिखर धवन भी भस्म आरती में शामिल हुए. बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल भी बाद में महाकाल मंदिर पहुंचीं. वह भोग आरती में शामिल हुईं.
इससे पहले अक्षय कुमार अक्टूबर 2021 में फिल्म ओएमजी-2 की शूटिंग के लिए उज्जैन आए थे। फिल्म की शूटिंग उज्जैन में एक हफ्ते तक चली थी.
भस्म आरती में अक्षय कुमार और उनके बेटे आरव पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए. अक्षय ने धोती-सोला पहना हुआ था जबकि आरव ने सफेद कुर्ता-पायजामा पहना हुआ था. सभी ने नंदी हॉल में बैठकर भगवान शिव के जयकारे लगाए। पुजारी आशीष शर्मा के माध्यम से महाकाल को जल चढ़ाया। पंडित आशीष शर्मा ने बताया कि अक्षय कुमार ने भगवान महाकाल के बारे में कई जानकारियां लीं. अपने जन्मदिन पर अक्षय ने कहा कि भगवान महाकाल के साक्षात दर्शन करने से बड़ा उपहार क्या हो सकता है.
अक्षय कुमार ने मीडिया से चर्चा में कहा, 'हमारा देश तरक्की करता रहे और बाबा का आशीर्वाद बना रहे.' शिखर धवन ने कहा, 'भगवान का शुक्र है कि उन्होंने हमें यहां बुलाया.' जब शिखर धवन से वर्ल्ड कप के बारे में पूछा गया तो अक्षय कुमार ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'ये तो छोटी-छोटी बातें हैं. ऐसे ही जीतेंगे. बाबा महाकाल से मांगी तरक्की और देश खूब तरक्की करे, जय महाकाल।