webhindijankari

अपनी सास जया बच्चन की ये बाते सुनकर रो पड़ी थी ऐश्वर्या राय बच्चन जाने क्यों।

 
अपनी सास जया बच्चन की ये बाते सुनकर रो पड़ी थी ऐश्वर्या राय बच्चन जाने क्यों।
Aishwarya Rai Bachchan cried after hearing these words of her mother-in-law Jaya Bachchan, don't know why: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बात करें तो इस जोड़ी को बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ियों में से एक माना जाता है वहीं इनकी शादी को 16 साल भी हो चुके हैं. इतने लंबे समय के अंतराल में ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन तो एक दूसरे के काफी करीब लेकिन साथ ही ऐश्वर्या भी पूरे परिवार के लिए बेटी की तरह ही बन गई है. ऐश्वर्या राय का अपनी सास जया बच्चन के साथ भी काफी प्यारा तो खूबसूरत रिश्ता है. करण जोहर के शो में शाहिद कपूर ने अपने प्राइवेट पार्ट को लेकर दिया ऐसा बयान, जिसे सुनकर लोगों के उड़े होश… एक बार तो फिल्म फेयर के अवॉर्ड्स में खुद जया बच्चन ने ही अपनी बहू की जमकर तारीफ कर दी उन्होंने तो ऐश्वर्या राय को सबसे प्यारी लड़की तक बता दिया था. इसके बाद दर्शकों के द्वारा भी देखा गया कि बीच में बैठी हुई ऐश्वर्या राय भी इतना ज्यादा खुश हो गई थी कि उनकी आंखों से आंसू छलक गए थे. इस दौरान जया बच्चन कहती हुई नजर आई थी कि
"ऐश सबसे प्यारी लड़की हैं. वो मेरी दोस्त है. अगर मुझे उसकी कोई बात पसंद नहीं आती तो मैं उसके मुंह पर बता देती हूं. मैं उसकी पीठ पीछे राजनीति नहीं करती. अगर वो मुझसे असहमत होती हैं, तो वो अपनी बात बताती हैं. अंतर केवल इतना है कि मैं थोड़ा ज्यादा ड्रामेटिक हो सकती हूं और उसे थोड़ा ज्यादा रिस्पेक्टिव होना होगा. मैं बूढ़ी हूं, आप जानते हैं. हमें घर पर बैठकर बकवास करने में बहुत मजा आता है. केवल हम दोनों. उसके पास ज्यादा समय नहीं है, लेकिन वो जो भी करती है, हम उसे एंजॉय करते हैं, मेरा उससे बहुत अच्छा रिश्ता है."
जया बच्चन ने आगे भी अपनी बात को जारी रखा और ऐश्वर्या राय की तारीफ में कुछ और भी कहा उन्होंने कहा था कि
"वो बहुत प्यारी हैं मैं उससे प्यार करती हूं. मैंने हमेशा उससे प्यार किया है. जब भी हम सब एक साथ होते हैं तो मैंने कभी उसे खुद को परेशान करते नहीं देखा. मुझे उनका ये गुण काफी पसंद है. वो शांत हैं सबकुछ सुनती हैं और सबकुछ समझती हैं और एक और खूबसूरत बात ये है कि वो परिवर में बहुत अच्छी तरह से फिट हो गई हैं. वो जानती हैं कि हमारे सबसे अच्छे दोस्त कौन हैं."
यह आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अपनी सास जया बच्चन से अपने खुद के लिए इतनी तारीफ सुनने के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन की आंखों से सरेआम आंसू भी छलक उठे थे.