आमिर खान की बेटी IRA खान का छलका दर्द बोली 14 साल की उम्र में मेरे रिश्तेदार ने हमबिस्तर और शारिरिक संबंध...
Aug 1, 2023, 17:19 IST

आमिर खान की बेटी IRA खान: आप तो जानते ही होंगे कि आज मशहूर बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के परिचय से कोई मोहताज नहीं है। इसी बीच आमिर खान की बेटी इरा खान ने सोशल मीडिया में एक हैरान कर देने वाला वीडियो शेयर किया है। जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है। इस दौरान उन्होंने कई सारे चौंका देने वाले खुलासे भी किए है। आइए जानते है कि उन्होंने आखिर ऐसा क्या कहा वीडियों में जिससे देखकर सभी लोग हैरान रह गए। तो आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते है। सन्नी देओल की फ़िल्म ने एडवांस बुकिंग में तोड़े अबतक सारे रिकॉर्ड कुछ ही घण्टो में हो गई इतने रु की बारिश। बता दें कि उन्होंने वीडियो में कहा कि जब वे 14 साल की थीं, तब जान-पहचान के लोगों ने ही उनका यौन शोषण किया था। इरा ने 10 अक्टूबर को वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे के मौके पर अपने डिप्रेशन का खुलासा किया था, जिसके बाद लोग उनसे इसकी वजह पूछ रहे थे। अगर जो हम इरा की मानें तो वे खुद भी उनके डिप्रेशन की वजह नहीं जानतीं। वीडियो में उन्होंने बताया कि पैरेंट्स के अलग होने का सदमा भी कोई इतना बड़ा नहीं था कि वे डिप्रेस्ड हो जाएं।
क्योंकि उनका तलाक आपसी सहमति से और शांति से हुआ था। इसके अलावा 6 साल की उम्र में उन्हें टीबी हुआ था, जो कि साधारण तरह का टीबी था। यह भी उनके डिप्रेशन की वजह नहीं हो सकता। बता दें कि इरा ने इस वीडियो में कहा- जब मैं 14 साल की थी, तब मुझे सेक्सुअली एब्यूज किया गया था। वह अजीब सी स्थिति थी। मुझे पता नहीं था कि क्या हो रहा है? और जो लोग कर रहे थे, वो जान-पहचान के लोग थे। इसलिए मुझे पता नहीं था कि, वो यह जानते हैं कि वो क्या कर रहे हैं? मैं सही समझ रही हूं या नहीं?जैसे ही मुझे पता चला कि मैं सही समझ रही हूं, मैंने अपने आपको उस परिस्थिति से निकाल लिया। और जब एक बार वह खत्म हो गया, उस बारे में मुझे बुरा लगना बंद हो गया। इरा ने आगे कहा कि, 'उन्होंने बताया ही उस वक्त मुझे नहीं पता था क्या हो रहा है। लेकिन जब मुझे पता चला तो मैं इससे दूर चली गई। मुझे गुस्सा भी आ रहा था कि मैंने ऐसा अपने साथ क्यों होने दिया।' 'हां मैं कभी-कभी अपने आपको कोसती थी कि मैं इतनी बेवकूफ हूं कि मैंने अपने साथ ऐसा होने दिया और इतनी देर तक होने दिया। पर इससे भी मुझे कोई जिंदगीभर का सदमा नहीं हुआ। इसलिए यह भी कोई वजह नहीं हो सकती कि मैं अभी डिप्रेस्ड हूं।'
