OTT पर होगा आमिर खान के बेटे का डेब्यू, इसके बाद दिखेंगे थियटर में जुनेद....

आमिर खान अपने बेटे जुनैद को लॉन्च करने की तैयारी में जुटे हुए हैं. अब यह भी साफ हो गया है कि इस मामले में उन्हें यशराज फिल्म्स (YRF) और नेटफ्लिक्स का भी समर्थन मिला है. खबर है कि आमिर के बेटे जुनैद की डेब्यू फिल्म महाराज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इसका मतलब है कि आमिर के बेटे का एक्टर के तौर पर डेब्यू ओटीटी पर होने जा रहा है. जहां थिएटर में उनकी पहली फिल्म संभवतः आमिर खान के होम प्रोडक्शन से आएगी, वहीं साउथ स्टार साई पल्लवी के बॉलीवुड डेब्यू की भी चर्चाएं हैं।
नैतिक मूल्यों की लड़ाई
मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक महाराज एक पीरियड फिल्म होगी. चर्चा है कि यह फिल्म 1862 के एक मशहूर कोर्ट केस पर आधारित है, जिसमें एक धार्मिक नेता और पत्रकार के बीच नैतिक मूल्यों की लड़ाई दिखाई जाएगी. फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ पी मल्होत्रा करेंगे, जो इससे पहले हिचकी और वी आर फैमिली जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। इसमें जयदीप अहलावत, शरवरी वाघ और शालिनी पांडे भी हैं। यशराज फिल्म्स और नेटफ्लिक्स ने मिलकर महाराज को लेकर घोषणा की है. यह भी कहा जा रहा है कि इस फिल्म में उठाए गए ऐतिहासिक मामले को बेहद संवेदनशील तरीके से बनाने की जरूरत है क्योंकि इससे कई लोग नाराज हो सकते हैं.
दूसरी प्रेम कहानी
हालांकि अभी तक यह पता नहीं चला है कि आमिर के बेटे महाराज में क्या भूमिका निभाएंगे, लेकिन उम्मीद है कि वह फिल्म में एक पत्रकार की भूमिका निभाएंगे, जो धार्मिक नेता के आरोपों के खिलाफ अदालत में अपना बचाव करता है। वहीं आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में जुनैद की दूसरी फिल्म की तैयारी चल रही है. वाईआरएफ की पहली फिल्म की रिलीज के बाद यह जुनैद का अगला प्रोजेक्ट होगा। जिसके निर्देशक सुनील पांडे होंगे. यह फिल्म एक प्रेम कहानी बताई जा रही है. यह एक थाई फिल्म का रीमेक (Bollywood Remake) होगी. गौरतलब है कि साई पल्लवी साउथ में एक बड़ा नाम हैं। यह फिल्म साई पल्लवी की भी बॉलीवुड डेब्यू होगी।