Anupama सीरियल में आने वाला है बहुत बड़ा ट्विस्ट जिसके बाद सीरियल की TRP आसमान को छूने वाली है।
Jul 23, 2023, 13:32 IST

स्टार प्लस का धारावाहिक अनुपमा साल 2020 में प्रसारित किया गया था और उस समय से लेकर अभी तक यह टीवी शो टीआरपी के मामले में आगे हैं वही मेकर्स भी इस शो को दिलचस्प बना ट्वीट लाते रहते हैं जहां से मालती देवी नाराज हैं तो वहीं वह अमेरिका भी नहीं है और इसी वजह से उससे बदला मालती देवी लेने वाली है दूसरी तरफ इस शो का एक नया प्रॉमूवी सामने आ गया है जिसे देखकर दर्शकों के भी होश उड़ जाएंगे।
अनुपमा सीरियल दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है और यह सबसे लोकप्रिय सीरियल भी बन चुका है. अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह शाह परिवार में आ जाती है और उसके चेहरे पर डर भी दिख रहा है. ऐसी नहीं वह अपने बड़े बेटे परितोष से पूछती हुई नजर आती है कि मेरा समर कहां है लेकिन वह कुछ भी नहीं कहता इसके बाद दोस्तों जवाब भी रहता है कि मम्मी, समर नहीं रहा. https://www.instagram.com/reel/Cum2KR8gxTM/ हालांकि इसके बारे में अनुपमा कोई सपना देख रही थी या फिर सच में कुछ ऐसा हो रहा है यह तो आने वाला एपिसोड ही बताएगा लेकिन इतना तो तय हो गया है कि इस वीडियो को देखने के बाद फैंस अगले एपिसोड का इंतजार बड़ी बेताबी से कर रहे हैं.
