webhindijankari

Bigg Boss OTT 2 के सेट पर Salman Khan पी रहे थे सिगरेट, फोटो हुई वायरल मचा हंगामा।

 
Bigg Boss OTT 2 के सेट पर Salman Khan पी रहे थे सिगरेट, फोटो हुई वायरल मचा हंगामा।

Bigg Boss OTT 2 के सेट पर Salman Khan पी रहे थे सिगरेट


देश के मशहूर रियलिटी शो में से एक बिग बॉस (Bigg Boss) का भी नाम आता है और इन दिनों तो बिग बॉस OTT काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ है. ऐसे में हाल ही में वीकेंड का वार हुआ है और जिसमें एक बार फिर से सलमान खान ने बिग बॉस के घर में आए प्रतियोगियों की जमकर क्लास ली हैं.


Bigg Boss OTT 2 के सेट पर Salman Khan पी रहे थे सिगरेट, फोटो हुई वायरल मचा हंगामा।


वैसे आपको बता दें कि बिग बॉस ओटीटी आप जियोसिनेमा (Bigg Boss OTT on Jiocinema) पर देख सकते हैं. Jiocinema पर इस समय यह काफी ज्यादा फेमस बना हुआ है. लेकिन हाल ही के वीकेंड वार का एक फोटो भी जमकर वायरल हो रहा है जिसने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है.


यह फोटो किसी और का नहीं बल्कि खुद भाईजान यानी कि सलमान खान का फोटो है जिसमें सलमान खान हाथ में सिगरेट लिए हुए दिखाई दे रहे हैं. जी हां सोशल मीडिया पर एडवोकेट आशुतोष दुबे ने इस तस्वीर को शेयर किया है जिसमें सलमान खान हाथ में सिगरेट लेते हुए बिग बॉस के सेट पर दिखाई दे रहे हैं.


Salman Khan was caught smoking a cigarette while hosting Bigg Boss OTT 2.

The Bigboss crew forgot to cut this part and live telecasted it.

Biggest mistake!😂 pic.twitter.com/2li1weleKh

— ADV. ASHUTOSH J. DUBEY 🇮🇳 (@AdvAshutoshBJP) July 9, 2023

इस तस्वीर के आने के बाद सोशल मीडिया पर भी जमकर रिएक्शन देखी जा रही है ऐसे में अपूर्व दीक्षित ने लिखा है कि इसमें भी कई लोग आ जाएंगे उसको बचाने की बेचारा थक जाता है इसलिए एक दो जला लेता शो पर.


इसमें भी कई लोग आजाएंगे उसको बचाने की बेचारा थक जाता है इसलिए एक-दो जला लेता है शो पर

— Apoorva Dikshit (@Apoorva_007) July 10, 2023

देखिए सोशल मीडिया के कुछ और प्रतिक्रिया | Bigg Boss OTT 2 के सेट पर Salman Khan पी रहे थे सिगरेट

तो अब क्या command देनी है सनातनो को ? बायकाट सलमान खान ? हिन्दू इतने कमजोर नहीं है कि किसी स्क्रिप्टेड शो में किसी एक्टर के सिग्रेटे पीने से भावनाये आहत हो जाए।

— Jagdev Singh (@jagdevsingh_) July 10, 2023