Bhojpuri Gana: खेसारी से आम्रपाली बोली- टूट जाई पलंग राजा जी... , किया जमकर रोमांस
Bhojpuri Gana: खेसारी से आम्रपाली बोली- टूट जाई पलंग राजा जी... , किया जमकर रोमांस
Sep 7, 2023, 14:15 IST

भोजपुरी गाने किसने नहीं सुने होंगे और कौन नहीं सुनेगा? खेसारी लाल से लेकर पवन सिंह के गाने और फिल्में पॉपुलर हैं. इसी राह में एक बार फिर से खेसारी लाल का पॉपुलर गाना टूट जाई पलंग राजा जी चर्चा में आ गया है, जिसे उन्होंने खुद गाया है.
इस गाने में उनका साथ इंदु सोनाली ने दिया है. इस गाने में खेसारी और आम्रपाली दुबे की केमिस्ट्री हर किसी को आकर्षित कर रही है. कभी वह उनकी ठुड्डी पर किस करते हैं तो कभी गर्दन पर। कुल मिलाकर ये एक बेहतरीन भोजपुरी गाना है.