अब Pawan Singh ने Kajal Raghwani के साथ मनाई सुहागरात, जमकर दिए बोल्ड पोज, देखे वीडियो...
Aug 6, 2023, 20:32 IST

Pawan Singh Kajal Raghwani Bhojpuri Song Video: भोजपुरी दुनिया के गाने इन दिनों सोशल मीडिया पर बवाल मचाते रहते है. वही, पवन सिंह एक ऐसे कलाकार है जिनकी एक्टिंग और गाने को दुनियाभर में पसंद किया जाता है. पवन सिंह की जोड़ी भी हर किसी अभिनेत्री के साथ अच्छी लगती है. वही, रोमेंटिक जोड़ी पवन सिंह ( Pawan Singh) और काजल राघवानी ( Kajal Raghwani) जब भी एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आते हैं, तो दर्शको का खूब मनोरंजन करते है. Bhojpuri Gana: पवन सिंह और अक्षरा सिंह के इस डांस को देख लो हुए बेकाबू, मरद वाला खेल पर मचाया तहलका… इस बीच अब एक बार फिर से पवन सिंह ( Pawan Singh) और काजल राघवानी ( Kajal Raghwani) की जोड़ी सोशल मीडिया पर बवाल काट रही है. इस वायरल भोजपुरी गाने की बात करें तो पवन सिंह ( Pawan Singh) और काजल राघवानी ( Kajal Raghwani) की जोड़ी इसमें सुहागरात मनाती हुई नजर आ रही है. ऐसे में यदि इस भोजपुरी गाना की बात करे तो यह भोजपुरी गाना ‘चल चला रानी रिहर्सल करा दी’ ( Bhojpuri Gana- RIHALSAL KARA DI) है. जिसमे अभिनेत्री काजल दुल्हन के रूप में नजर आ रही है और पवन सिंह के साथ जमकर मस्ती कर रही है. यह गाना पवन सिंह की भोजपुरी फिल्म फिल्म ‘मैंने उनको साजन चुन लिया’ ( Bhojpuri Film- Maine Unko Sajan Chun Liya) से लिया गया है.