webhindijankari

भोजपुरी गायक ‘बुलेट बिशनपुरी’ ने चंद्रयान 3 की सफलता पर बनाया गाना मिनटों में वीडियो हुआ वायरल।

Bhojpuri singer 'Bullet Bishanpuri' made a song on the success of Chandrayaan 3, the video went viral within minutes.
 
bhojpuri song chandrayaan 3

जैसा कि आप लोग जानते होंगे कि भोजपुरी सिनेमा के गाने हमेशा ही अपनी अश्लीलता की वजह से फेमस रहते हैं लेकिन इस बार तो भोजपुरी गायक ने कमाल ही कर दिया है. जी हां भोजपुरी सिनेमा में कुछ ऐसे भी गायक हैं जो कि लेटेस्ट मुद्दों को लेकर भी गाने बना देते हैं अभी हाल ही में जब सीमा हैदर पाकिस्तान से भारत आई थी तो उसके ऊपर भी भोजपुरी गाना बना दिया गया था.

अब वही जब भारत ने chandrayaan-3 को सफलता से चंद्रमा के साउथ पोल पर लैंड करवा दिया है और इतिहास रच दिया है इसी को लेकर भोजपुरी सितारों ने दमदार गीत बना दिया है जो कि इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है वही टि्वटर पर दो इसको अजीत भारती ने शेयर किया।

भारती ट्विटर के माध्यम से इस भोजपुरी गाने को शेयर करते हुए लिखते हैं कि यूँ तो बिहार का भोजपुरी संगीत उद्योग अश्लीलता के ही कारण चर्चा में रहता है, पर ‘बुलेट बिशनपुरी’ ने तो रिकॉर्ड टाइम में चंद्रयान पर यह गीत बना कर डाल दिया है। आनंद लीजिए। जय बिहार! जय भारत!!