[xyz-ihs snippet="Telegram"]

आ गया अब Apple का जूता जिसकी कीमत एक iPhone से 45 गुना ज्यादा है इतने रु में तो आप दिल्ली में एक घर खरीद लोगे,कीमत और फीचर्स जानकर होश उड़ जायेंगे आपके।


Apple Shoe Auction: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक Apple के महंगे iPhone के बारे में तो आप जानते ही होंगे। आपमें से कई लोग इसका इस्तेमाल भी करते होंगे, लेकिन क्या आपने इस फोन निर्माता कंपनी के जूते इस्तेमाल किए हैं? Apple के जूते? पढ़कर चौंकिए मत, 1990 में कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए ये जूते डिजाइन करवाए थे। एप्पल के ये जूते बेचने के लिए नहीं बनाए गए थे, बल्कि कंपनी ने इन जूतों को अपने कर्मचारियों को गिफ्ट देने के लिए तैयार किया था. अब एप्पल का एक ऐसा ही जूता नीलाम हो रहा है. n जोक्स: प्लेटफार्म पर एक औरत को इतनी ज़ोर से छींक आयी के उसकी सलवार उतर गयी.. वो बोली.. n

41 लाख का एप्पल शू | Apple Shoe Auction

एप्पल के इन जूतों की कीमत आपके बजट में नहीं है. इन जूतों की कीमत उतनी है जितनी आप दिल्ली-एनसीआर में अपने लिए 1बीएचके या 2बीएचके फ्लैट खरीद सकते हैं। नहीं तो 5-6 गाड़ियाँ खरीद लो. Apple के दुर्लभ स्नीकर्स की शुरुआती कीमत 50 हजार डॉलर यानी 41,00,000 रुपये से ज्यादा है। अगर आप इन स्नीकर्स को खरीदना चाहते हैं तो Sotheby नाम की वेबसाइट पर जाकर नीलामी में बोली लगा सकते हैं। खास बात यह है कि इन जूतों की शुरुआती कीमत 41 लाख है। अगर बोली अच्छी रही तो कीमत अधिक हो सकती है. इस विशेष Apple जूते में पुराने स्कूल का इंद्रधनुष और दोनों तरफ Apple लोगो है। n

30 साल पुराने इन जूतों में ऐसा क्या खास है? Apple Shoe Auction

Apple के इस दुर्लभ स्नीकर को 1990 में बनाया गया था। कंपनी ने इन जूतों को नेशनल सेल्स कॉन्फ्रेंस के लिए डिजाइन करवाया था। ये जूते उनके कर्मचारियों को विशेष उपहार के रूप में दिए गए थे। इन जूतों को बनाने के लिए एप्पल ने ओमेगा स्पोर्ट्स के साथ साझेदारी की है, जिसके चलते इन जूतों की कीमत काफी ज्यादा है। आप सोच रहे होंगे कि पुराने जूतों की कीमत इतनी अधिक क्यों है? दरअसल ये जूते आम जनता तक पहुंच ही नहीं पाए. इसी वजह से ये बेहद खास हैं और रीसेल मार्केट में इनकी काफी डिमांड है. पुरानी ऐसी चीजें इकट्ठा करने वालों के लिए ये जूते बेहद खास होते हैं और लोग ऊंची बोली लगाकर इन्हें खरीदते हैं। हालांकि यह पहली बार नहीं है, इससे पहले कंपनी ने 4GB Apple iPhone को 1.90 लाख डॉलर यानी करीब 57 लाख रुपये में नीलाम किया था.

Leave a Comment

[xyz-ihs snippet="Telegram"]