For Exclusive Content And 🔥 Watch full videos! 🔥👉 Join Now

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता के मस्जिद में जाने पर आग-बबूला हुए लोग, सुनाई खरी खोटी….

0a80ce6746ab699bedf6c99e146a4ce5 तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता के मस्जिद में जाने पर आग-बबूला हुए लोग, सुनाई खरी खोटी....
Munmun Dutta Dubai Masjid: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta ka Oolta Chasmah) यह देश का पसंदीदा कॉमेडी शो है. वहीं इसी कॉमेडी शो के चलते कई बाल कलाकार ने अपनी जिंदगी बना ली हैं और ऐसे में इस धारावाहिक में काम करने वाले सभी किरदारों की एक अच्छी खासी फैंस की संख्या है. तो ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि यह तारक मेहता के साथ काफी लंबे समय तक काम करते आए हैं और लोगों को हंसाते आए हैं और यही वजह है कि जब यह कलाकार कोई भी एक्टिविटी करते हैं तो फैंस उन पर नजर रखते हैं. n जब सबके सामने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल ने बबीता को बोला I Love You गुस्से में आकर अय्यर ने… हालांकि कई बार तो कलाकारों की वजह से फैंस काफी खुश हो जाते हैं और कभी-कभी ऐसा भी देखने को मिल जाता है कि कलाकार की गलती की वजह से फैंस उनको बुरी तरीके से ट्रोल करना शुरू कर देते हैं. ऐसा ही कुछ इस बार मुनमुन दत्ता उर्फ़ बबिता जी के साथ हुआ है. वैसे तो मुनमुन दत्ता यानी बबीता जी के फैंस उन्हें बेहद पसंद करते हैं, लेकिन हाल ही में वह अपनी इन तस्वीरों की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। n

दुबई में है Munmun Dutta

दरअसल, मुनमुन इन दिनों दुबई पहुंची हैं। जहां वह मस्जिद का दौरा करने गई थीं. मुनमुन ने इंस्टाग्राम पर अबू धाबी की मस्जिद से कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। कोई उनके हिंदू होने पर सवाल उठा रहा है तो कोई उनका बहिष्कार कर रहा है. आप देख सकते हैं तस्वीरों में मुनमुन बुर्का पहने नजर आ रही हैं। https://www.instagram.com/p/CvfT9zMhLWk/ n

Munmun Dutta Dubai Masjid: मस्जिद की तस्वीरें शेयर की

काला बुर्का पहनकर मुनमुन ने मस्जिद के कोने-कोने का दौरा किया और वहां की तस्वीर भी शेयर की. मुनमुन को शायद इस बात का अंदाजा था कि इन तस्वीरों पर उन्हें ट्रोल किया जा सकता है, तभी उन्होंने कैप्शन में खुद को गौरवान्वित हिंदू बताते हुए सफाई पेश की। कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, ‘कोई भी बेवकूफी भरी बात सोचने या पूछने से पहले मैं आपको बता दूं कि मैं एक गौरवान्वित हिंदू हूं। अगर मैं दूसरे देश जा रहा हूं तो वहां की संस्कृति का सम्मान करूंगा।’ मैं उस व्यक्ति से अपेक्षा करूंगा कि वह मेरे धर्म और मान्यताओं का सम्मान करे। n जब दुनिया के सामने खुल्लम-खुल्ला बबीता जी से इस यूजर ने पूछ लिया : एक रात का कितना लेती हो? एक्टर्स का जवाब सुन लोगों के उड़े हो…. n

यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट

n f3a59c892c1cd835e2da244a8c663b3b तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता के मस्जिद में जाने पर आग-बबूला हुए लोग, सुनाई खरी खोटी.... हालांकि फैन्स को न तो मुनमुन की तस्वीरें पसंद आईं और न ही उन्होंने कैप्शन पर ध्यान दिया और एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया. लोग बबीता जी की फोटो पर कमेंट करते हुए जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं. कुछ लोगों ने मुनमुन को अनफॉलो भी कर दिया है. कमेंट्स से साफ है कि मुनमुन के फैंस को उनका मस्जिद जाना बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है. एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘मंदिरों की कमी है, तुम्हें कौन सी मस्जिदें पता हैं?

For Exclusive Content And 🔥 Watch full videos! 🔥👉 Join Now
Previous post

हरियाणा वासियों की लिए खुशखबरी: HKRN Physical Education Assistant Vacancy में निकली इतनी सरकारी नौकरियां सुनकर झूम उठोगे आप…

Next post

खूबसूरती में ऐश्वर्या राय से कम नही है राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की पत्नी,मुस्लिम होने के बाद भी की थी हिंदू से शादी। Sachin Pilot Wife

Post Comment

x
HTML Snippets Powered By : XYZScripts.com