Jio Bharat Phone Sell Start: रिलायंस जियो ने हाल ही में जियो भारत फोन लॉन्च किया है। यह एक 4G स्मार्टफोन है. इसकी कीमत 999 रुपये है. फोन की बिक्री 7 जुलाई 2023 से शुरू हो रही है। बता दें कि यह सबसे सस्ता 4जी फोन है। साथ ही इस फोन के साथ जियो ने सिर्फ 123 रुपये में नया रिचार्ज प्लान पेश किया है। n 15 अगस्त से पहले JIO का तहलका खरीदे केवल 649 रु में JIO फोन 3 और एक साल इंटरनेट और कॉल बिल्कुल फ्री। फोन की बिक्री आज से शुरू हो रही है। इसे रिलायंस डिजिटल स्टोर, जियो रिटेल आउटलेट और अन्य रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। n n
कितने में मिलेगा Jio Bharat Phone
जियो भारत फोन की कीमत 999 रुपये है। लेकिन फोन के साथ आपको कम से कम 123 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। ऐसे में फोन की कीमत 1,122 रुपये हो जाती है। n JIO फोन, JIO लेपटॉप के बाद लॉंच होगी JIO Electric Scooter? कीमत इतनी कम जानकर झूम उठोगे आप। n
Jio Bharat Phone का प्लान
Jio भारत V2 का मासिक प्लान भी सबसे सस्ता है। इसके लिए ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान के लिए 123 रुपये चुकाने होंगे. इस प्लान में यूजर्स को 14 जीबी 4जी डेटा दिया जाएगा। यानी आपको प्रतिदिन आधा जीबी मिलेगा. n
Jio Bharat Phone Specification
n
Weight | 71 gram |
Screen | 4.5 cm |
Battery | 1000mAh |
Camera | 0.3 megapixel |
Other Spec | HD voice calling, FM radio, 128 GB SD memory card, 3.5mm headphone jack, support 22 Indian languages, etc. |