For Exclusive Content And 🔥 Watch full videos! 🔥👉 Join Now

26 साल की महिला डॉक्टर का मिला बाथरूम में शव, पुलिस ने की जांच, मचा हंगामा

1703c4630156a3081c9139d800db2b20 26 साल की महिला डॉक्टर का मिला बाथरूम में शव, पुलिस ने की जांच, मचा हंगामा

इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही हैं दरअसल शहडोल जिले में एक महिला डॉक्टर का शव उसके ही घर के बाथरूम में लटका हुआ मिला है वही उनकी मौत के कारण अभी तक साफ नहीं हो पाए पुलिस की जांच इस मामले में लग रही है लेकिन यह मामला आत्महत्या का लग रहा है. मृत के पिता डॉक्टर आरके वर्मा सामुदायिक केंद्र में बीएमओर है.

nn

वहीं उनकी बेटी भी कृतिका वर्मा एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद बुढार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ हुई थी ऐसे में सोमवार को उनका शव घर के बाथरूम में मिला है देखते ही देखते घर में हंगामा मच गया वही डॉक्टर कृतिका का रीवा के डॉक्टर श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स एमडी के लिए सिलेक्शन भी हो चुका था.

nn

ऐसे में बेटी के रीवा जाने के चलते घरवाले उसकी तैयारी भी कर रहे थे लेकिन इस बीच बाथरूम में उनका शव मिला है और सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भी करा है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है इस पूरे मामले में पुलिस खत्म कहना है कि बाथरूम में उनका शव झूलता हुआ पाया गया है शुरुआती जांच में तो यह मामला आत्महत्या का लग रहा है हालांकि पोस्टमार्टम करवाया गया है और आगे जांच की जा रही है.

For Exclusive Content And 🔥 Watch full videos! 🔥👉 Join Now

Post Comment

x
HTML Snippets Powered By : XYZScripts.com