[xyz-ihs snippet="Telegram"]

यदि आपके भी खाते से कट रहे हैं पैसे, जानिए क्या है वजह

आज हम आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के बारे में जानकारी देने वाले हैं. जहां पर बैंक की ओर से एक जरूरी खबर भी सामने आ रहे हैं दरअसल यदि आप लोगों का अकाउंट भी स्टेट बैंक आफ इंडिया में है तो इन ग्राहकों को 147.50 काटने का मैसेज आया होगा ऐसे में एसबीआई ने अपने ग्राहकों को बता दिया है कि जैसे ही पैसे डेबिट किए जाएंगे तो उनके पास एक मैसेज भेजा जाएगा तो ऐसे में आपको टेंशन लेने की कोई भी आवश्यकता नहीं है.

nn

दरअसल स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का कहना है कि जो भी लोग एटीएम से डेबिट कार्ड के वार्षिक सर्विस चार्ज के रूप में इतने रुपए की राशि काटी जाती है तो एसबीआई वार्षिक मेंटेनेंस शुल्क के रूप में 125 रुपए का चार्ज करता है वही सभी डेबिट कार्डों के अतिरिक्त 18{0d38550416a7551fb71549abaf98fd3cdf92c9637025f68e9aa45eb66f82f07f} की जीएसटी बैंक से वसूला जाता है इसलिए यदि जीएसटी 125 रुपए में जोड़ देते हैं तो यह राशि 147.50 की बन जाती है.

nn

दरअसल एसबीआई की ओर से नवंबर के महीने में ही ट्रांजैक्शन पर लगने वाले टेस्ट में बदलाव किया गया है वही एसबीआई ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि 15 नवंबर 2022 से शुरू होने वाले टैक्स के भुगतान के लिए 99 रुपए की प्रोसेसिंग फीस और एप्लीकेबल टैक्स के अधीन होने वाले हैं वहीं इन सबके अलावा मर्चेंट एमी लेनदेन के लिए प्रोसेसिंग फीस बढ़ाकर 199 रुपए कर दी गई है.

Leave a Comment

[xyz-ihs snippet="Telegram"]