दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में भारतीय बिजनेसमैन मुकेश अंबानी का नाम शामिल है. मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर शख्स हैं। भारत में अमीरी का दूसरा नाम अंबानी अडानी है। ऐसे में मुकेश अंबानी और उनके परिवार की लग्जरी लाइफ पर सबकी नजर है. हर कोई उनके रहने की स्थिति, बंगला, कार आदि के बारे में जानना चाहता है। चाहे मुकेश अंबानी के घर शादी हो या फिर पत्नी और बेटी को स्टाइलिश महंगी ड्रेस पहननी हो, यह सब चर्चा में बना रहता है। उनका धन परिवार के जीवन जीने के तरीके में परिलक्षित होता है। अब बात मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी की ही करें तो एक रिपोर्ट के मुताबिक नीता अंबानी दुनिया का सबसे महंगा पानी पीती हैं। इस पानी के एक घूंट की कीमत लाखों में है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी का नाम देश की सबसे ताकतवर महिलाओं में आता है। नीता अंबानी अपने जीवन के शुरुआती दिनों में एक स्कूल टीचर थीं लेकिन आज वह एक सफल महिला हैं जिनकी लग्जरी लाइफ हर कोई जीना चाहता है। नीता अंबानी महंगे ब्रांडेड कपड़े से लेकर ज्वैलरी, पर्स, फुटवियर और एक्सेसरीज कैरी करती हैं, लेकिन सबसे खास बात यह है कि वह जो पानी पीती हैं, वह भी बहुत कीमती होता है। n जब जूही चावला बनने वाली थी सलमान खान की पत्नी, लेकिन इंसान की वजह से नहीं हो सकी शादी, टूटा था भाई जान का दिल… सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुई, जिसमें वह दुनिया की सबसे महंगी बोतल से पानी पी रही हैं। इसके बाद रिपोर्ट्स में कहा गया कि नीता अंबानी जो पानी पीती हैं, वह दुनिया का सबसे महंगा पानी है। उनका एक घूंट लाखों का है। इस पानी की 750 एमएल की एक बोतल की कीमत करीब 60 हजार डॉलर है, यानी रुपये में बोतल की कीमत 44 लाख रुपये से ज्यादा है. हालांकि फैक्ट चेक के मुताबिक नीता अंबानी की ये फोटो फेक निकली। जिस कटोरे से वह पानी पी रही थी, वह एक सामान्य बोतल थी। नीता अंबानी की सबसे महंगी बोतल से पानी पीते हुए वायरल फोटो भले ही फेक हो, लेकिन सवाल ये है कि किस देश का और किस देश का पानी इतना महंगा है? क्या है इस पानी की खासियत? दरअसल, यह एक बेहद खास तरह का पानी है। यह साधारण या फ़िल्टर किया हुआ पानी नहीं है, बल्कि Acqua di Cristallo Tributo e Modigliani ब्रांड का बोतलबंद पानी है। यह बोतल दुनिया की सबसे महंगी बोतलों में से एक है। बोतल सोने से बनी है। इस ब्रांड की सबसे सस्ती बोतल की कीमत 285 डॉलर यानी 21,355 रुपये है। साल 2010 में इस बोतल के ब्रांड का नाम गिनीज बुक में सबसे महंगी पानी की बोतल के तौर पर दर्ज हुआ था। बोतल ही नहीं बल्कि पानी में भी कुछ खास है। बोतल में पानी फ्रांस का है। इस पानी में सोना भी पाया गया है। कहा जाता है कि इस पानी में 5 ग्राम सोने की राख मिलाई जाती है। इसलिए इतना खर्चा आता है। ऐसा दावा किया जाता है कि सोने की राख शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होती है। नीता अंबानी अपनी बेहतर सेहत के लिए इस पानी को पीती हैं।
[xyz-ihs snippet="Telegram"]
[xyz-ihs snippet="Telegram"]