Sachin Pilot Wife Sara Abdullah: सचिन पायलट को तो आप लोग जानते ही होंगे जो कि कांग्रेस के काफी बड़े नेता माने जाते हैं और उनका राजस्थान में काफी बड़ा नाम है. ऐसा भी माना जाता है कि सचिन पायलट को राजनीति के गुण तो विरासत में ही मिले हैं. क्योंकि सचिन पायलट के पिता n राजेश पायलट भी केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं वहीं सचिन पायलट की मां n रीमा पायलट भी सांसद रह चुकी हैं. n तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता के मस्जिद में जाने पर आग-बबूला हुए लोग, सुनाई खरी खोटी…. इन सबके अलावा सचिन पायलट की पर्सनल जिंदगी भी काफी दिलचस्प रही है क्योंकि ऐसा बताया जाता है कि उन्होंने धर्म की दीवार को तोड़कर अब्दुल्ला परिवार में शादी रचाई. n
मुस्लिम परिवार में की Sachin Pilot ने शादी
n n Sachin Pilot Love Story: सचिन पायलट की बात करें तो वह राजनीति में तो काफी दिग्गज नेता है लेकिन उनकी प्रेम कहानी भी किसी फिल्म से कम नहीं आती दरअसल सचिन ने अब्दुल्ला परिवार में शादी की है हालांकि अब्दुल्ला परिवार का भी कश्मीर की राजनीति में काफी दबदबा है. यहां आपको बता दे कि सचिन पायलट नहीं किसी और से नहीं बल्कि जम्मू-कश्मीर के ही पूर्व मुख्यमंत्री n फारूक अब्दुल्ला की बेटी सारा अब्दुल्ला से शादी रचाई है. n मालकिन में बाथरूम में घुस गया नौकर, तो मालकिन बोली कुछ ऐसा लोटपोट हुए लोग… n
2004 में थी शादी Sachin Pilot with Sara Abdullah
n वही जब कभी भी इन दोनों की जोड़ी को साथ में देखा जाता है तो इनको एक परफेक्ट कपल ही माना जाता है लेकिन शुरुआत में तो इनकी लव स्टोरी सियासत और धर्म सहित कई रुकावट के बीच आ गई थी लेकिन अंत में प्यार की ही जीत हो गई और दोनों ने शादी रचा ली. बता दे कि साल 2004 में दिल्ली के 20 कैनिंग लेन में शादी रचाई थी. वहीं n फारुख अब्दुल्ला की बेटी सारा अब्दुल्ला दिखने में भी काफी खूबसूरत हैं जो कि बॉलीवुड की अभिनेत्रियों को भी सुंदरता के मामले में पीछे छोड़ती है.