[xyz-ihs snippet="Telegram"]

कौन है मोनू मानेसर | Monu Manesar kaun hai in Hindi


Monu Manesar kaun hai in Hindi: आज हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको मोनू मानेसर के बारे में बताने वाले हैं. Monu Manesar यह एक ऐसा नाम है जो इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है क्योंकि ऐसा भी कहा जा रहा है कि इन्हीं की वजह से हरियाणा में इतना बड़ा बवाल हो चुका है. तो ऐसे में n Monu Manesar kaun hai या n Monu Manesar ke baare me btaye लोगों के बीच में इंटरेस्ट बना हुआ है. आखिर कौन है यह मोनू मानेसर? तो आज हम आपको उन्हीं के बारे में बताने वाले हैं तो आखिरी तक बने रहिए हमारे साथ ताकि आप उनके बारे में जान सके. n

कौन है मोनू मानेसर | Monu Manesar kaun hai

n मोनू मानेसर का वास्तविक नाम मोहित यादव है. मोनू मानेसर हरियाणा में एक जाना-पहचाना नाम है, इससे पहले भी कथित गौरक्षकों का नाम सुर्खियों में रह चुका है. बृजमंडल यात्रा से दो दिन पहले मोनू मानेसर का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह लोगों से सोमवार को होने वाली बृजमंडल यात्रा में भारी संख्या में शामिल होने की अपील कर रहे हैं और वह खुद भी अपने समर्थकों के साथ इस यात्रा में शामिल होंगे यह कहते हुए दिखाई दिए थे. कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यात्रा में मोनू मानेसर के शामिल होने से नूंह के लोग नाराज थे. मेवात के घासेरा गांव के सरपंच अशरफ खान कहते हैं, ”मोनू मानेसर ने एक वीडियो पोस्ट किया था कि वह नूंह आएगा, उसका नाम नूंह में मुसलमानों की हत्या के मामले में दर्ज किया गया था, लेकिन गिरफ्तारी के डर से वह वीडियो में कह रहा था कि नूंह इस वीडियो पर चर्चा हुई. लोगों में इस बात को लेकर नाराजगी थी कि हत्या का आरोपी वीडियो डालकर कह रहा है कि वह अपने समर्थकों के साथ आ रहा है. हालांकि मोनू मानेसर ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा है कि विश्व हिंदू परिषद के कहने पर उन्होंने इस यात्रा में हिस्सा नहीं लिया. n

Monu Manesar kaun hai में उनसे जुडी कुछ बाते

1. मोनू मानेसर खुद को बजरंग दल का गौरक्षा प्रदेश प्रमुख बताता है. 2. मोनू मानेसर हरियाणा सरकार की गौ संरक्षण टास्क फोर्स के सदस्य हैं। 3. 28 साल के मोनू मानेसर ने पॉलिटेक्निक कॉलेज से डिप्लोमा किया है। 4. हरियाणा के मानेसर में रहने वाले मोनू की कमाई का जरिया किराया है। उनके पास घर हैं जिनमें मजदूर किराए पर कमरा लेकर रहते हैं और यही मोनू मानेसर की कमाई है। 5. मोनू मानेसर के पिता ड्राइवर थे, बस और डंपर चलाते थे। n

Monu Manesar से जुड़े सवाल जवाब-

n

सवाल: मोनू मानेसर का वास्तविक नाम क्या है?

जवाब: n मोनू मानेसर का वास्तविक नाम मोहित यादव है. n

सवाल: मोनू मानेसर कहा रहता है?

जवाब: n मोनू मानेसर हरियाणा के मानेसर में रहता है. n

सवाल: मोनू मानेसर कौन है?

जवाब: n मोनू मानेसर बजरंग दल का गौरक्षा प्रदेश और हरियाणा सरकार की गौ संरक्षण टास्क फोर्स के सदस्य हैं.

Leave a Comment

[xyz-ihs snippet="Telegram"]