Aadhar Card Update : आज की तारीख में बिना आधार के कोई भी जरूरी काम करना संभव नहीं है। फिर चाहे बैंक से जुड़ा कोई सरकारी काम हो या फिर बच्चे का स्कूल में दाखिला। आधार कार्ड हर जगह एक जरूरी दस्तावेज बन गया है। इस वजह से आधार बनवाना और आधार में सही जानकारी होना बेहद जरूरी हो गया है. इसलिए अगर आपके आधार कार्ड में नाम, पता, जन्मतिथि या लिंग से जुड़ी कोई डिटेल गलत है तो उसे जल्द से जल्द ठीक करवा लें। नहीं तो गलती की वजह से आपके कई काम अटक सकते हैं। यूआईडीएआई ने नाम, पता, जन्मतिथि और लिंग बदलने की प्रक्रिया को सरल कर दिया है। अब यह काम आप मोबाइल फोन के जरिए घर बैठे भी कर सकते हैं। इसलिए अगर आप अपने आधार में नाम, पता, जन्मतिथि से जुड़ी किसी भी जानकारी को सही करना चाहते हैं, तो इस चरण-दर-चरण प्रक्रिया का पालन करें: n
आधार कार्ड में पता कैसे बदलें…..| Aadhar Card Update
आधार में पता बदलने के लिए रेजिडेंट uidai.gov.in पर जाएं और आधार अपडेट सेक्शन में दिए गए ‘रिक्वेस्ट आधार वैलिडेशन लेटर’ पर क्लिक करें। 1.इसके बाद सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल (एसएसयूपी) खुल जाएगा। 2. अपने 12 अंकों के आधार नंबर से लॉग इन करें. 3.आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए एक लिंक मिलेगा. 4.ओटीपी और कैप्चा डालकर वेरिफाई करें. 5.इसके बाद आपको दोबारा यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाकर ‘प्रोसीड 6.अपडेट एड्रेस’ पर क्लिक करना होगा. और Update Address Via Secret Code के विकल्प को चुनना होगा। 7.’सीक्रेट कोड’ डालने के बाद नया पता चेक करें और सबमिट पर क्लिक करें. अब स्क्रीन पर प्रदर्शित ‘अपडेट रिक्वेस्ट नंबर’ (URN) को नोट कर लें। 8.हां, आपको Proceed फिर Update Aadhaar का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें। 9.इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, यहां आपको अपने 12 अंकों के आधार नंबर से लॉग इन करना होगा. 10. इसके बाद स्क्रीन पर दिए गए कैप्चा को भरें और सेंड ओटीपी पर क्लिक करें, जिसके बाद ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पहुंच जाएगा. 11. ओटीपी दर्ज करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा अगले चरणों में आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे अपना पता, जन्म तिथि, नाम और लिंग और कई अन्य जानकारी दर्ज करनी होगी। यहां आपको नाम से पता और ईमेल पता अपडेट करने का विकल्प मिलेगा। ये भी देखे- n आ गया अब Apple का जूता जिसकी कीमत एक iPhone से 45 गुना ज्यादा है इतने रु में तो आप दिल्ली में एक घर खरीद लोगे,कीमत और फीचर्स जानकर होश उड़ जायेंगे आपके ये भी देखे- n Priyanka Chopra Bedroom Secret : प्रियंका चोपड़ा ने किया अपने बेडरूम सीक्रेट शेयर, कहा- पति निक मुझे पूरी रात…