अगस्त का महीना शुरू होते ही आई बड़ी खुशखबरी, 100 रु सस्ता हुआ गैस सिलेंडर…
अगस्त का महीना आ चुका है और 1 अगस्त से देशभर में चार बदलाव कर दिए गए. लेकिन आज हम आपको कमर्शियल गैस सिलेंडर के बदलाव के बारे में बताने वाले हैं जो कि सरकार के द्वारा किया गया है. खबर तो ऐसे सामने आ रही है कि कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 99.75 रुपए कम हुए है. तो चलिए जानते हैं गैस सिलेंडर के दामों के बारे में- n
कमर्शियल गैस सिलेंडर की घटी कीमत
n सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी 1 अगस्त से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 100 रुपये कम कर दी है। अब दिल्ली में इसकी कीमत 1,680 रुपये हो गई है। कोलकाता में यह 1,802.50 रुपये, मुंबई में 1,640.50 रुपये और चेन्नई में 1,852.50 रुपये में बिक रहा है। इससे पहले 4 जुलाई को कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 7 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. n मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी के तट पर 35 मुस्लिम परिवार के 190 लोगो ने हिंदू धर्म अपनाकर की घर वापसी। वहीं, घरेलू यानी 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में यह सिलेंडर 1,103 रुपये में बिक रहा है. मुंबई में 1,102.50 रुपये और कोलकाता में 1,129 रुपये में उपलब्ध है। आखिरी बार इसकी कीमत 1 मार्च 2023 को 50 रुपये बढ़ाई गई थी. n
प्रमुख शहरों में LPG गैस सिलेंडर के दाम
n
शहर | LPG गैस सिलेंडर कीमत |
दिल्ली | 1103 RS |
मुंबई | 1102.50 RS |
कोलकाता | 1129 RS |
चेन्नई | 1118.50 RS |
जयपुर | 1106.50 RS |
भोपाल | 1108.50 RS |
रायपुर | 1174 RS |
चंडीगढ़ | 1112.50 RS |
Post Comment